Google Pixel 10 Series लॉन्च से पहले ही कीमत लीक! अभी जान लें संभावित फीचर्स

Google Pixel 10 Series लॉन्च से पहले ही कीमत लीक! अभी जान लें संभावित फीचर्स

Google Pixel के फैन्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है. टेक दिग्गज Google अपने Pixel 10 सीरीज के नए स्मार्टफोन 20 अगस्त 2025 को लॉन्च करने जा रहा है. इस बार कंपनी एक साथ चार मॉडल पेश करेगी Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और टॉप-टियर फोल्डेबल Pixel 10 Pro Fold.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह लॉन्च टेक वर्ल्ड में काफी चर्चा का विषय है, क्योंकि Pixel 10 सीरीज न सिर्फ हार्डवेयर अपग्रेड लाएगी, बल्कि कैमरा और डिस्प्ले क्वालिटी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

Google Pixel 10 सीरीज: संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, बेस मॉडल Pixel 10 में मिलने की उम्मीद है. इसमें 6.3-इंच Full HD+ OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है. जबकि प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है. इसमें 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है.

इसमें Google Tensor G5 चिपसेट दिया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP से 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड (पिछले साल के 48MP से डाउनग्रेड), 10.8MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. इसमें 4970mAh की बैटरी दी जा सकती है. यह 29W वायर्ड PD3.0, PPS सपोर्ट, 15W वायरलेस (Pixel Stand), 12W वायरलेस (Qi चार्जर), रिवर्स वायरलेस, बायपास चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.

कैमरा सेटअप खासतौर पर पिछले पिक्सल मॉडल्स से प्रेरित है, लेकिन अल्ट्रा-वाइड लेंस का रेज़ोल्यूशन घटाया गया है. वहीं, टेलीफोटो सेंसर Pixel 9 Pro Fold से लिया जा सकता है.

Google Pixel 10 सीरीज: अमेरिका में कीमत

The Verge और Android Headlines की रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 10 (128GB) की शुरुआती कीमत $799 होगी, जबकि 256GB मॉडल का प्राइस करीब $899 हो सकता है. Pixel 10 Pro की शुरुआती कीमत $999 होने की संभावना है, जो 256GB में $1,099, 512GB में $1,219 और 1TB में $1,449 तक जाएगी.

Pixel 10 Pro XL में इस बार 128GB वेरिएंट नहीं होगा. इसकी कीमत 256GB वर्ज़न के लिए $1,199 से शुरू हो सकती है, जो 512GB में $1,319 और 1TB में $1,549 तक जाएगी.

फोल्डेबल Pixel 10 Pro Fold के स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा लॉन्च के दिन हो सकता है, लेकिन उम्मीद है कि यह पिक्सल लाइनअप का सबसे महंगा मॉडल होगा.

Google Pixel 10 सीरीज़ का लॉन्च सिर्फ एक फोन अपग्रेड नहीं है, बल्कि यह गूगल की स्ट्रेटेजी का हिस्सा है, जिससे वह सैमसंग और एप्पल जैसे ब्रांड्स के साथ प्रीमियम सेगमेंट में और मजबूती से मुकाबला कर सके. खासकर AI फीचर्स, कैमरा प्रोसेसिंग और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के मामले में, Pixel 10 सीरीज मार्केट में एक मजबूत दावेदार साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo