Samsung Galaxy A30 VS Galaxy A50: कौन सा डिवाइस ज्यादा बेहतर?

Samsung Galaxy A30 VS Galaxy A50: कौन सा डिवाइस ज्यादा बेहतर?

Samsung की ओर से अभी कुछ समय पहले ही Samsung Galaxy A80 मोबाइल फोन के साथ Galaxy A70 को भी लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल फोन को एक बढ़िया डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा इसमें आपको Infinity U डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको एक बड़ी बैटरी भी मिल रही है। हालाँकि इतना क्या इस मोबाइल फोन के लिए काफी है? आज हम सैमसंग गैलेक्सी ए30 और सैमसंग गैलेक्सी ए50 मोबाइल फोंस की चर्चा करके देखने वाले हैं कि आखिर यह दोनों ही स्मार्टफोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं, और कितने बेहतर हैं।

Galaxy A30 VS Galaxy A50: डिस्प्ले

Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोन को एक 6.4-इंच की FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन से लैस करके लॉन्च किया गया है, इसके अलावा अगर हम Samsung Galaxy A30 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें कुछ बड़ी यानी एक 6.4-इंच की 1080×340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली एक FHD+ SUPER AMOLED स्क्रीन मिल रही है।  

Galaxy A30 VS Galaxy A50: प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज 

सैमसंग गैलेक्सी A30 की बात करें तो इस मोबाइल फोन में भी आपको यही प्रोसेसर मिल रहा है, साथ ही अगर हम सैमसंग गैलेक्सी A7 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें सैमसंग का ही Exynos 7885 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है. इसके अलावा अगर हम Samsung Galaxy A50 स्मार्टफोन में आपको एक 2.3GHz का ओक्टा-कोर Exynos 9610 चिपसेट दिया गया है, यह प्रोसेसर 10nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Galaxy A50 में भी आपको 6GB की रैम मिल रही है। दोनों ही स्मार्टफोंस को एंड्राइड पाई और वन UI पर लॉन्च किया गया है।  

Galaxy A30 VS Galaxy A50: कैमरा और बैटरी 

अगर हम सैमसंग गैलेक्सी A30 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें भी आपको एक ड्यूल 16MP+5MP का f/1.7 और f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा मिल रहा है वहीँ इसमें आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही हैं. इसके अलावा अगर हम Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 25MP का f/1.7 अपर्चर वाला कैमरा मिल रहा है। इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें 5MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। हालाँकि अगर हम फ्रंट कैमरा की चर्चा करें तो Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोन में आपको एक 25MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

Galaxy A30 VS Galaxy A50: भारत में कीमत

Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत Rs 19,990 है, और यह Rs 22,990 तक जाती है, यह कीमत इस स्मार्टफोन के 6GB रैम मॉडल की है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से खरीद सकते हैं। इसके अलावा Galaxy A30 मोबाइल फोन आपको Rs 16,990 में मिल रहा है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

 

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo