Xiaomi 14 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max: नया नवेला Xiaomi फोन सबसे महंगे iPhone को दे रहा पटखनी! देखें तुलना

Xiaomi 14 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max: नया नवेला Xiaomi फोन सबसे महंगे iPhone को दे रहा पटखनी! देखें तुलना
HIGHLIGHTS

Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है।

ढेरों दमदार फीचर्स के साथ यह iPhone 15 Pro Max को आमने-सामने की टक्कर देता है।

आज हम इन दोनों फ्लैगशिप डिवाइसेज़ के स्पेक्स और कीमत की तुलना कर रहे हैं।

Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस लाइनअप में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro पहले से ही शामिल हैं। यह सीरीज 25 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च होगी। नया लॉन्च हुआ शाओमी फोन सीरीज के बाकी फोन्स की तरह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है और नए HyperOS यूजर इंटरफ़ेस के साथ आता है। ऐसे ही ढेरों दमदार फीचर्स के साथ यह एप्पल के सबसे प्रीमियम iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन को आमने-सामने की टक्कर देता है। अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से बेस्ट किए कहा जा सकता है। यही जानने के लिए आज हम इन दोनों फ्लैगशिप डिवाइसेज़ के स्पेक्स और कीमत की तुलना कर रहे हैं।

Xiaomi 14 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max: Design

ने शाओमी फोन का टाइटेनियम स्पेशल एडिशन वेरिएन्ट टू-वे सैटलाइट कम्यूनिकेशन सपोर्ट के साथ आया है। इस हैंडसेट को धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी मिली है। इसमें पीछे की तरफ बीच में एक बड़ा और थोड़ा उठा हुआ सरक्युलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसके ब्लैक और व्हाइट वेरिएन्ट साइज़ में 161.4mm x 75.3mm x 9.2mm हैं और इनका वज़न 224.4 ग्राम है। जबकि ब्लू और टाइटेनियम ऑप्शन्स के डाइमेंशन तो एक जैसे हैं लेकिन इनका वज़न क्रमश: 229.5 ग्राम और 229.6 ग्राम है।

दूसरी ओर आईफोन एक मजबूत और साथ ही हल्के टाइटेनियम बिल्ड के साथ आता है। यह हैंडसेट भी डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड है। इसके डाइमेंशन 159.90mm x 76.70mm x 8.25mm और वज़न करीब 221 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi 14 Ultra: Xiaomi का ताबड़तोड़ फोन लॉन्च, इन फोन्स से मिल रही है कड़ी टक्कर

Xiaomi 14 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max: Display

अब बात करें डिस्प्ले स्पेक्स की तो शाओमी का नया फोन 6.73-इंच LTPO AMOLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है जो 3,200 x 1,440 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस डिस्प्ले को शील्ड ग्लास से सुरक्षित किया गया है जो शाओमी के दावे के अनुसार बेहद मजबूत है।

वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स एक 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ 2796×1290 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है जो शाओमी की तुलना में कम है। इसके अलावा यह स्क्रीन 460 ppi की पिक्सल डेंसिटी भी ऑफर करती है।

Xiaomi 14 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max: Performance

परफॉर्मेंस के लिए शाओमी 14 अल्ट्रा एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित HyperOS के साथ आता है। इसकी तुलना में आईफोन 15 प्रो मैक्स एक हेक्सा-कोर एप्पल ए17 बायोनिक चिपसेट से लैस है। यह फोन भी 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह iOS 17 पर काम करता है।

Xiaomi 14 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max: Camera

ऑप्टिक्स के लिए शाओमी हैंडसेट एक क्वाड रियर कैमरा यूनिट से लैस है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ एक 50MP प्राइमरी सेंसर, 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP सेंसर और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक अन्य 50MP कैमरा मिलता है, इसके अलावा चौथे 50MP सेंसर को एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ पेयर किया गया है। इसमें फ्रन्ट कैमरा के लिए 32MP सेंसर शामिल है।

यह भी पढ़ें: 20 हजार रुपये के अंदर Vivo का लेटेस्ट फोन लॉन्च, खरीदने से पहले चेक करें ऑल्टरनेटिव फोन

इसी बीच, आईफोन अनेक गुणों वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 12MP टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इस मॉडल में 12MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 14 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max: Battery

आखिर में बैटरी के मामले में नया शाओमी डिवाइस एक 5300mAh बैटरी पर चलता है जो 90W वायर्ड, 80W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन केवल 12.5 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है। जबकि आईफोन में आपको 4422mAh की बैटरी मिलती है जो केवल 20W चार्जिंग और 15W मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इतना ही नहीं, 50% चार्ज होने में यह लगभग 30 मिनट लेती है जो शाओमी की तुलना में काफी निचले स्तर पर है।

Xiaomi 14 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max: Price

शाओमी 14 अल्ट्रा की कीमत 12GB + 256GB वाले शुरुआती वेरिएन्ट के लिए CNY 6,499 (लगभग 74,800 रुपए) रखी गई है। इसके टाइटेनियम स्पेशल एडिशन वेरिएन्ट को 16GB + 1TB कन्फ़िगरेशन के साथ CNY 8,799 (लगभग 1,01,300) रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर आईफोन 15 प्रो मैक्स का शुरुआती 256GB स्टोरेज मॉडल अभी अमेज़न पर 1,48,900 रुपए में लिस्टेड है जो शाओमी फोन की तुलना में बेहद ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Redmi A3 Sale: 5000mAh बैटरी वाले बेहद सस्ते Redmi फोन की पहली सेल आज, देखें लॉन्च ऑफर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo