जुलाई 2025 में स्मार्टफोन्स की बाढ़; Samsung, Nothing, Vivo समेत कई ब्रांड्स ला रहे नए डिवाइसेज, देखें लिस्ट
2025 की दूसरी छमाही शुरू होने ही वाली है, और यह तकनीकी दुनिया के लिए बेहद रोमांचक समय है। हर साल की तरह इस बार भी नए स्मार्टफोन, गैजेट्स और इनोवेशन हमारे सामने आने वाले हैं। खासतौर पर जुलाई 2025 में भारतीय बाजार में कई बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने नए डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में हैं। अगर आप भी अपना स्मार्टफोन अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो इस महीने लॉन्च होने वाले इन अपकमिंग फोन्स का इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यहां हम आपके लिए जुलाई 2025 में लॉन्च होने वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए उन सभी के बारे में डिटेल में जानते हैं।
SurveySamsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7
सैमसंग अपनी फोल्डेबल सीरीज़ के नए वर्जन, Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को 9 जुलाई 2025 को पेश करेगा। इस बार दोनों फोन्स में डिजाइन में बड़े बदलाव और परफॉर्मेंस में बेहतरीन अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। इन फोन्स के साथ Android 16 आधारित One UI 8 भी लॉन्च हो सकता है, जो इन डिवाइसेज़ को और भी स्मार्ट बना सकता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो, Galaxy Z Fold 7 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है, जबकि Galaxy Z Flip 7 में Exynos 2500 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
Nothing Phone 3
Nothing ब्रांड का अगला स्मार्टफोन Nothing Phone 3, 1 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। इस डिवाइस में खास डिजाइन, बेहतर परफॉर्मेंस और AI आधारित फीचर्स की उम्मीद की जा रही है। फोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा, जो फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। इसके अलावा कंपनी ने Glyph Matrix फीचर को भी टीज़ किया है, जिससे यूज़र्स नोटिफिकेशन और अन्य अलर्ट के लिए कस्टमाइज एनिमेशन सेट कर सकेंगे।
Vivo X Fold 5
Samsung के अलावा Vivo भी अपने नए फोल्डेबल डिवाइस Vivo X Fold 5 को जुलाई में भारत में लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि लॉन्च की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन कई लीक रिपोर्ट्स से इसके फीचर्स सामने आ चुके हैं। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर हो सकता है और इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है।
Oppo Reno 14 Series
Oppo भी अपनी पॉपुलर Reno सीरीज़ की अगली जेनरेशन यानी Reno 14 सीरीज़ को 3 जुलाई को लॉन्च करेगा। यह सीरीज़ मिड-रेंज सेगमेंट को टारगेट करेगी। कंपनी ने पहले ही स्मार्टफोन के डिजाइन और AI पावर्ड कैमरा फीचर्स को टीज़ करना शुरू कर दिया है, जिससे इसके पिछले मॉडल की तुलना में अच्छे अपग्रेड्स की उम्मीद है। Reno 14 Pro मॉडल में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर मिलने की पुष्टि हो चुकी है।
Vivo X200 FE
Vivo का एक और धमाकेदार स्मार्टफोन X200 FE भी जुलाई में ही X Fold 5 के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।
यह स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप कैटेगरी में आएगा और इसमें 6.31-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले होगी। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर मिलने की संभावना है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile