लंबे बैटरी बैकअप के साथ आने वाले 5 सबसे तगड़े फोन, अभी खरीदने के लिए हैं बेस्ट चॉइस
आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल या मैसेज तक सीमित नहीं रह गए हैं। गेमिंग, ओटीटी पर लगातार वीडियो देखना, ऑनलाइन काम और सफर के दौरान नेविगेशन जैसी जरूरतों ने बैटरी लाइफ को सबसे अहम फीचर बना दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब कंपनियां बड़े बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन पेश कर रही हैं, ताकि यूजर्स को बार-बार चार्जर ढूंढने की जरूरत न पड़े। अगर आप गेमर हैं, बिंज वॉचर हैं या रोजाना ट्रैवल करते हैं, तो ये स्मार्टफोन पूरे दिन आपका साथ निभाने में सक्षम हैं। यहां हम ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें बड़ी बैटरी के साथ दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
SurveyOppo K13 Turbo (25,745 रुपये)
Oppo K13 Turbo में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1 बिलियन कलर्स, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme P4 5G (18,499 रुपये)
Realme P4 5G में भी 7000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 80W का चार्जर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है और 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस है और Realme UI 6.0 पर काम करता है। डिस्प्ले के तौर पर इसमें 6.77 इंच का AMOLED पैनल दिया गया है, जो 1 बिलियन कलर्स और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Oppo F31 5G (26,999 रुपये)
Oppo F31 5G में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल की सुविधा देती है। इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है और ColorOS 15 पर रन करता है। कैमरा सेटअप में इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा मौजूद है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले के तौर पर फोन में 6.57 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1 बिलियन कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Vivo T4 (29,999 रुपये)
Vivo T4 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7300mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1 बिलियन कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो फोन में डुअल 50MP रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसे एक सहायक लेंस के साथ पेश किया गया है।
Samsung Galaxy M35 5G (24,499 रुपये)
Samsung Galaxy M35 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कैमरा सेटअप में इसमें 50MP का वाइड कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। यह स्मार्टफोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है और One UI 8 के साथ आता है। डिस्प्ले के तौर पर इसमें 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सच्ची कहानियों पर बनी हैं ओटीटी पर मौजूद ये 6 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, एक की IMDb रेटिंग 9.2
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile