YouTube पर केवल 89 रुपये में मिलेगा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, एड-फ्री वीडियो का ले पाएंगे मजा, जानें एक्टिवेट करने का तरीका
YouTube काफी पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. लेकिन इस पर आने वाले बार-बार विज्ञापन लोगों को परेशान कर देते हैं. खासतौर पर वीडियो के सबसे रोमांचक मोड़ पर जब एड आता है, तो गुस्सा आना लाजमी है. लेकिन अगर हम कहें कि अब आप इन विज्ञापनों से छुटकारा पा सकते हैं, वो भी बिना अपनी जेब ढीली किए? जी हां, YouTube एक ऐसा सस्ता प्लान लेकर आया है जो सिर्फ उन लोगों के लिए है जो बिना एड से वीडियो देखना चाहते हैं. मात्र 89 रुपये महीने में, यह ‘लाइट’ डील आपके वीडियो देखने के अनुभव को पूरी तरह बदल सकती है. आइए जानते हैं क्या है यह नया प्लान और क्या यह आपके लिए सही है.
Surveyक्या है YouTube Premium Lite?
YouTube Premium Lite पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक वेरिएंट है जो यूजर्स को अनइन्टरप्टेड वॉचिंग एक्सपीरियंस इनेबल करता है. सब्सक्रिप्शन का यह वैरिएंट एक तरह की प्रिटी स्वीट डील है अगर आप बहुत कम कीमत पर सिर्फ ऐड-फ्री वीडियो चाहते हैं. आप केवल 89 रुपये प्रति माह देकर इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
आप रेगुलर YouTube Premium प्लान में बंडल किए गए सभी एक्स्ट्रा के लिए भुगतान किए बिना विज्ञापनों को स्किप कर सकते हैं. बेसिकली, यह प्रीमियम का स्ट्रिप्ड-डाउन वर्जन है. इसमें कोई म्यूजिक स्ट्रीमिंग नहीं, कोई ऑफलाइन डाउनलोड नहीं, और आप बैकग्राउंड में वीडियो प्ले नहीं कर सकते लेकिन आपको अधिकांश YouTube वीडियोज पर ऐड-फ्री व्यूइंग मिलती है.
आपको क्या मिलता है और क्या नहीं?
अगर आप अपना समय व्लॉग्स, ट्यूटोरियल्स देखने या क्रिएटर्स के बीच बाउंस करने में बिताते हैं लेकिन कभी भी YouTube Music या ऑफलाइन व्यूइंग के लिए वीडियो सेव करने की जहमत नहीं उठाते हैं, तो शायद आपको बस इसी की जरूरत है.
- कीमत: 89 रुपये प्रति माह
- अधिकांश YouTube वीडियोज पर ऐड-फ्री व्यूइंग.
क्या नहीं मिलता:
- कोई YouTube Music Premium नहीं.
- कोई ऑफलाइन डाउनलोड नहीं.
- कोई बैकग्राउंड प्ले नहीं.
बस इतना ही. वहां मौजूद सभी ओटीटी सब्सक्रिप्शंस में से, यह सबसे सस्ते में से एक है—खासकर यदि आप बिना किसी रुकावट के वीडियो देखना चाहते हैं.
रेगुलर Premium के मुकाबले कैसा है यह प्लान?
फुल प्लान आपको सब कुछ देता है जैसे म्यूजिक, बैकग्राउंड प्ले, ऑफलाइन डाउनलोड और ऐड-फ्री वीडियो. लेकिन इसकी लागत अधिक है. Premium Lite सभी एक्स्ट्रा को ड्रॉप कर देता है और बहुत कम कीमत पर केवल ऐड-फ्री वीडियो पर फोकस करता है. यदि आप कुछ पैसे बचाना चाहते हैं तो यह नया ऑप्शन एक सॉलिड पिक है.
यह प्लान किसके लिए परफेक्ट है?
खैर, अगर आप उस तरह के व्यक्ति हैं जो आमतौर पर YouTube से चिपके रहते हैं लेकिन म्यूजिक या फैंसी फीचर्स की परवाह नहीं करते हैं, तो यह प्लान बहुत सेंस बनाता है. यह परफेक्ट है अगर आप बजट पर हैं और बस विज्ञापनों को डिच करना चाहते हैं. यह उन लोगों के लिए एक स्मार्ट चॉइस है जो बिना किसी कमर्शियल ब्रेक के सिर्फ कंटेंट कंज्यूम करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile