चोरी-छिपे कौन देख रहा है आपकी Instagram प्रोफाइल? क्या लगाया जा सकता है पता? जान लीजिए ये 3 फंडे
Instagram आज भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है. फोटो, वीडियो, रील्स, मैसेज और स्टोरीज के बीच लोग घंटों तक इस ऐप पर एक्टिव रहते हैं. लेकिन जितना इसका यूज बढ़ा है, उतनी ही एक जिज्ञासा भी बढ़ी है कि आखिर कौन आपकी प्रोफाइल चेक कर रहा है. कौन चुपचाप आपकी तस्वीरें और पोस्ट देख रहा है. क्या Instagram इस बारे में कोई जानकारी देता है?
Surveyइसका सीधा जवाब है- नहीं. Instagram आपको यह नहीं बताता कि किसने आपकी प्रोफाइल देखी, किसने आपकी पोस्ट चेक की या कौन आपको चुपचाप फॉलो कर रहा है. प्लेटफॉर्म प्राइवेसी पॉलिसी के तहत यह डेटा किसी के साथ शेयर नहीं करता है. फिर भी, कुछ स्मार्ट तरीकों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल देख रहा है या कौन चुपचाप आपको ट्रैक कर रहा है.
कैसे पहचानें अपने Instagram स्टॉकर्स?
यहां तीन असली तरीके हैं जिनसे आप अपने प्रोफाइल को चेक करने वालों का पता लगा सकते हैं, बिना किसी फर्जी थर्ड-पार्टी ऐप में फंसकर जोखिम उठाए.
स्टोरी व्यूज से सुराग मिल जाता है
Instagram स्टोरीज आपका सबसे आसान टूल है. अगर आप कोई स्टोरी पोस्ट करते हैं और उसमें ऐसे नाम दिखने लगते हैं जो आपके फॉलोअर्स में नहीं हैं, या जो पहले कभी आपकी प्रोफाइल पर नहीं आते थे, तो समझिए कि वे आपके कंटेंट में रुचि ले रहे हैं. स्टोरी व्यूज हमेशा प्रोफाइल इंटरैक्शन का पहला संकेत देते हैं.
प्रोफेशनल अकाउंट के इनसाइट्स से अंदाजा लगता है
अगर आपका अकाउंट Professional (Creator/Business) है, तो आप Insights में यह देख सकते हैं कि कितने लोगों ने आपकी प्रोफाइल विजिट की.
ध्यान रहे कि Insights आपको यूजरनेम नहीं दिखाते, सिर्फ संख्या बताते हैं कि कितने यूनिक यूजर्स ने आपकी प्रोफाइल देखी. अगर फॉलोअर्स बढ़े बिना प्रोफाइल विजिट में अचानक उछाल आया हो, तो इसका मतलब है कि कोई बार-बार आपका प्रोफाइल खोल रहा है.
थर्ड-पार्टी ऐप्स से बचें
कई ऐप दावा करते हैं कि वे बताएंगे कि कौन आपका Instagram प्रोफाइल देख रहा है. लेकिन सच यह है Instagram ऐसा कोई डेटा किसी को नहीं देता है. ये ऐप्स आपका पासवर्ड और लॉगिन डेटा ले लेते हैं. इससे अकाउंट चोरी, डाटा लीक और हैकिंग का खतरा होता है. ज्यादातर ऐप्स फेक एनालिटिक्स दिखाते हैं Instagram खुद चेतावनी देता है कि ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल अकाउंट बैन तक करा सकता है.
अगर कोई आपको Instagram पर स्टॉक कर रहा है तो क्या करें?
अगर आपको किसी पर शक है, या कोई आपको परेशान कर रहा है, तो इसके लिए Instagram कई प्राइवेसी फीचर देता है.
Hide Story From- उस शख्स को अपनी स्टोरी कभी दिखेगी ही नहीं.
Close Friends Story- सिर्फ भरोसेमंद लोग ही आपकी स्टोरी देख पाएंगे.
Restrict- वह आपके पोस्ट पर कमेंट करेगा लेकिन बिना आपकी मंजूरी किसी को नहीं दिखेगा.
Block- सबसे सुरक्षित विकल्प. प्रोफाइल, पोस्ट, स्टोरी, सबकुछ उससे छुप जाएगा.
Private Account- सिर्फ आप तय करेंगे कि कौन फॉलो कर सकता है.
Instagram आपको यह नहीं बताता कि कौन आपकी प्रोफाइल देख रहा है, लेकिन स्टोरी व्यूज, प्रोफाइल विज़िट इनसाइट्स और अचानक बढ़ी एंगेजमेंट के आधार पर आप अच्छी तरह समझ सकते हैं कि कौन आपकी एक्टिविटी ट्रैक कर रहा है.
यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile