Jio की क्रिप्टो दुनिया में एंट्री, आप भी फ्री में कमा सकते हैं JioCoin, जानें क्या है ये और कैसे मिलेगा फायदा

Jio की क्रिप्टो दुनिया में एंट्री, आप भी फ्री में कमा सकते हैं JioCoin, जानें क्या है ये और कैसे मिलेगा फायदा

Reliance Jio का JioCoin अभी खबरों में बना हुआ है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यह क्या है और कैसे काम करता है तो बिल्कुल सही जगह है. यहां पर आपको Reliance Jio के JioCoin की सभी डिटेल्स बताने वाले हैं. साथ में यह भी जानेंगे क्या इससे कमाई की जा सकती है?

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

JioCoin को Reliance Jio ने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी Polygon Labs के साथ मिलकर शुरू करने की घोषणा की है. JioCoin एक ब्लॉकचेन -बेस्ड रिवॉर्ड टोकन है. यूजर्स अपने भारतीय मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके अलग-अलग मोबाइल या इंटरनेट- बेस्ड Jio ऐप्स और सर्विस का इस्तेमाल करके हासिल कर सकते हैं.

क्या है JioCoin?

JioCoin को आप जियो के अलग-अलग सर्विस के लिए रिडीम कर सकेंगे. जैसा की ऊपर हमनें बताया JioCoin एथेरियम लेयर 2 टेक्नोलॉजी पर बना एक ब्लॉकचेन -बेस्ड रिवॉर्ड टोकन है. इसको पॉलीगॉन में लिस्ट किया गया है. पॉलीगॉन लीडिंग क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म है. ये टोकन यूजर्स को Jio ऐप्स और सर्विस के साथ एंगेजमेंट के लिए रिवॉर्ड देने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

यह प्रोग्राम सिर्फ इंडियन-बेस्ड मोबाइल नंबर वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि, JioCoin की ऑफिशियल वैल्यू का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन, एक रिपोर्ट के अनुसार, यह 43 रुपये प्रति टोकन के आसपास हो सकता है. JioCoin को हासिल करना काफी आसान है. हालांकि, इस उपयोग सीमित है. इसको Jio ऐप्स सर्विस के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है.

किन प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है JioSphere?

अभी रिवॉर्ड प्रोग्राम केवल JioSphere ऐप पर एक्टिव है. JioSphere कंपनी के द्वारा शुरू किया गया एक वेब-ब्राउजर है. यह पर्सनलाइज्ड कंटेंट, फ्री VPN, ऐड ब्लॉकर और मल्टीपल रीजनल लैंग्वेज सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है. यह Android, iOS, विंडोज, मैक, Android TV और दूसरे प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है.

हालांकि, कंपनी इस फीचर को MyJio, JioCinema, JioMart और काफी कुछ जैसे दूसरे ऐप्स में शुरू करने की योजना बना रही है. JioCoin हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको JioCoins प्रोग्राम के लिए साइन अप करना होगा. इसको आप JioSphere ऐप के प्रोफाइल सेक्शन के माध्यम से कर सकते हैं.

जब आप एक बार जब आप JioCoins प्रोग्राम के लिए साइन अप कर लेते हैं तो आप अलग-अलग एक्टिविटी करके JioCoin हासिल करना शुरू कर सकते हैं. इसमें वेब-ब्राउज करना, वीडियो देखना, आर्टिकल पढ़ना, गेम खेलना VPN और इनकॉग्निटो मोड का उपयोग करना, होम स्क्रीन पर क्विक पेज या कार्ड जोड़ना, इंटरनेट सर्च करना और सेटिंग को कस्टमाइज करना शामिल है.

JioCoin को रिडीम पर डिटेल्स का अभी कर पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, इसको जियो के अलग-अलग सर्विस में इस्तेमाल करने की घोषणा कंपनी कर सकती है. इसमें मोबाइल या ब्रॉडबैंड कनेक्शन रिचार्ज करना, JioMart पर ग्रोसरी शॉपिंग करना, OTT सब्सक्रिप्शन लेने जैसी सुविधा मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo