Video: घर की छत पर बना डाला देसी AC! वायरल हो रहा ये जुगाड़, लोगों ने कहा-‘पूरा घर बन जाएगा शिमला’

Video: घर की छत पर बना डाला देसी AC! वायरल हो रहा ये जुगाड़, लोगों ने कहा-‘पूरा घर बन जाएगा शिमला’

उत्तर भारत की तपती गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं. जब तक मानसून पूरी तरीके से नहीं आ जाता तब तक ठंडक पाने के लिए आपको AC, कूलर या पंखे की मदद लेनी होगी. हालांकि, कुछ लोग अब नए-नए तरीके से ठंडक पाने की कोशिश कर रहे हैं. कहीं लोग आइस-सॉल्ट से कूलर ठंडा कर रहे हैं, तो कहीं कोई घर को ही ‘शिमला’ बनाने की जुगाड़ में जुटा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इंटरनेट पर वीडियो वायरल

अब इसी बीच एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में एक शख्स छत पर ऐसा देसी कूलर बनाता दिख रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. दावा किया जा रहा है कि ये जुगाड़ वाला कूलर बिना AC के पूरे घर को ठंडा कर देगा. वीडियो में दिख रहा है कि छत के एक कोने में एक एग्जॉस्ट फैन फिट किया गया है. उसके चारों ओर टाइल्स से टैंक जैसा ढांचा तैयार किया गया है, जिसमें पानी भरकर कूलिंग पैड लगाए गए हैं.

पैड को वाटर पंप से लगातार गीला किया जा रहा है ताकि ठंडी हवा भीतर जाए. इस देसी ‘एयर कंडीशनर’ को ऊपर से ढक्कन लगाकर बंद कर दिया गया है. दावा है कि इससे घर में वैसी ही ठंडक मिलेगी जैसी AC देता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @taarik_ansari अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.

लोगों कर रहे तरह-तरह के कमेंट

अब जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर बहस भी तेज हो गई. कई लोगों ने इस जुगाड़ की तारीफ करते हुए इसे इनोवेशन बताया, वहीं कुछ ने इसका मजाक बनाया है. एक यूजर ने लिखा, “देसी हवा ही बेस्ट हवा है भाई!” दूसरे ने सवाल उठाया, “गर्म हवा तो ऊपर जाती है ये तो उसे फिर नीचे भेज देगा!” जबकि एक यूजर बोला, “इतनी मेहनत क्यों, सीधे विंडो AC ले लेते!”किसी ने तर्क दिया, “45 डिग्री के बाद कूलर तो वैसे भी फेल हो जाता है, एसी ही बढ़िया है!”

हालांकि कुछ यूजर्स ने कहा कि इस तरह के प्रयोग जरूरी हैं क्योंकि AC ज्यादा चलने से पर्यावरण पर असर पड़ता है. कूलर अगर सही तरीके से चलाया जाए तो बिजली की खपत भी कम होती है और वातावरण भी सुरक्षित रहता है.

गौर करने वाली बात ये भी है कि कूलर तभी काम करता है जब हवा में नमी कम हो. अगर हवा पहले से ही नम है तो कूलर उमस वाली गर्मी बढ़ा सकता है. यानि हर इलाके में इसका असर एक जैसा नहीं होता. बहुत ज्यादा तापमान या उमस में यह जुगाड़ फेल भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo