फोन में क्यों होता है ये छोटा-सा छेद? बरसों से मोबाइल इस्तेमाल करने वाले को भी नहीं पता, जान कर चौंक जाएंगे
Smartphone आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. इसके बिना जिंदगी अब अधूरी से लगने लगती है. कई लोग तो फोन को कुछ मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते हैं. लेकिन, स्मार्टफोन में कई ऐसी चीजें भी मौजूद होती हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है. ज्यादातर फोन चलाने वाले भी ऐसी चीजों से अनजान होते हैं.
Surveyफोन की ऐसी ही एक चीज के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इसका इस्तेमाल आप सीधे तौर पर नहीं करते हैं लेकिन यह काफी काम का है. हम बात कर रहे हैं फोन के कैमरा लेंस या ऊपर मौजूद एक छोटे से छेद की. इस पर ध्यान तो कई लोगों ने दिया होगा लेकिन इसके सही काम के बारे में हमें पता नहीं होता है.
रियर माइक्रोफोन है छोटा-सा छेद
यह छोटा सा छेद असल में एक रियर माइक्रोफोन है. Smartphone में यह मिनी माइक्रोफोन Noise Cancellation का काम करता है और कॉल्स या रिकॉर्डिंग के दौरान आवाज को साफ करता है. जब आप कॉल पर बात करते हैं या वीडियो शूट करते हैं, तो यह माइक्रोफोन बैकग्राउंड नॉइज को कम करके आपकी आवाज को क्रिस्टल क्लियर बनाता है.
यानी यह छोटा सा छेद ऑडियो क्वालिटी में काफी बदलाव लाता है. इतना ही नहीं Smartphone के निचले हिस्से में चार्जिंग पोर्ट या ईयरफोन जैक के पास जो छोटे छेद होते हैं, वे भी नॉइज कैंसिलेशन के लिए होते हैं. ये माइक्रोफोन्स मिलकर बैकग्राउंड नॉइज जैसे हवा, ट्रैफिक या भीड़ की आवाज को फिल्टर करते हैं.
प्रीमियम फोन में कई माइक्रोफोन्स
TechRadar के मुताबिक, प्रीमियम फोन्स में कई माइक्रोफोन्स का इस्तेमाल होता है, जो AI-Based Noise Suppression के साथ और बेहतर ऑडियो देते हैं. यह तकनीक वीडियो कॉल, वॉयस असिस्टेंट और गेमिंग में खासतौर पर फायदेमंद है.
Smartphone का यह छोटा सा Rear Microphone भले ही नजरअंदाज हो लेकिन यह आपकी कॉल्स और रिकॉर्डिंग्स को बेहतर बनाने में बड़ा रोल निभाता है. अगली बार जब आप अपने फोन को देखें, तो इस छोटे छेद को गौर से देखें और इसके पीछे की स्मार्ट टेक्नोलॉजी की तारीफ जरूर करें.
इससे आप समझ गए होंगे कई ऐसी चीजें जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है, वे कितने काम के होते हैं. आने वाले समय में फोन में कई बदलाव और देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, अब ज्यादातर फोन एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं लेकिन, माना जा रहा है कि कंपनियां आने वाले समय में कई नए फीचर्स ऐड-ऑन कर सकती है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp के दो धांसू AI फीचर्स, बिना मैसेज पूरा पढ़ें मिल जाएगी सारी जानकारी, वॉलपेपर बनाने की भी मिलेगी सुविधा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile