Gemini का सबसे बड़ा अपडेट! इमेज एडिटिंग हुई नेक्स्ट लेवल, एआई से ऐसे बनेंगे प्रोफेशनल फोटोज

Gemini का सबसे बड़ा अपडेट! इमेज एडिटिंग हुई नेक्स्ट लेवल, एआई से ऐसे बनेंगे प्रोफेशनल फोटोज

अब फोटो एडिटिंग किसी भी यूज़र के लिए बेहद सिंपल और दिलचस्प हो गई है, क्योंकि Google ने अपने Gemini ऐप में एक बिल्कुल नया इमेज एडिटिंग मॉडल पेश किया है. अब आप अपनी फोटो को महज़ एक टेक्स्ट कमांड के ज़रिए बदल सकते हैं. फिर चाहे बालों का रंग हो, कपड़े का स्टाइल, बैकग्राउंड या फिर पूरी तस्वीर की क्रिएटिविटी हो, अब सबकुछ मुमकिन है. यहां हम आपको इस फीचर के बारे में डिटेल में बता रहे हैं और साथ ही साथ इस फीचर का एक्सक्लूसिव तौर पर इस्तेमाल करके आपको प्रॉम्प्ट्स और डेमो इमेजेस भी प्रदान कर रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

नेक्स्ट लेवल AI फोटो एडिटिंग

Gemini में आया नया फीचर यह सुनिश्चित करता है कि जब आप किसी व्यक्ति या पालतू की तस्वीर में बदलाव करें, तो उसकी असली पहचान बरकरार रहे. अब बाल, कपड़े, एक्सप्रेशंस जैसी डिटेल्स को बदलना मुश्किल नहीं रहा, हर छोटा-बड़ा बदलाव करते हुए भी फोटो का चेहरा और उस व्यक्ति का ‘लुक’ जस की तस रहता है.

मल्टी-स्टेप और इमेज ब्लेंडिंग

  • किसी एक फोटो में बार-बार अलग-अलग बदलाव भी किए जा सकते हैं. जैसे कि पहले कमरे की दीवार बदलें, फिर फर्नीचर जोड़ें, इस बीच हर नए स्टेप पर कि गई सारी पुरानी एड.टिंग सेफ रहती है.
  • कई अलग-अलग तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं और उन्हें मिलाकर एक नई इमैजिनरी इमेज बना सकते हैं. जैसे कि अपनी और अपने पालतू की फोटो को जोड़कर एक यादगार सीन बनाना.
  • इमेज के किसी एक हिस्से का स्टाइल या पैटर्न को दूसरी चीजों पर भी यूज़ कर सकते हैं. जैसे फूल की पंखुड़ियों की बनावट कपड़ों पर ले आइए या पुराने बैकग्राउंड की जगह नया माहौल डिज़ाइन करें.

सुरक्षा और पर्सनलाइजेशन

हर बार जब Gemini ऐप से कोई नई या एडिटेड फोटो बनेगी, उसमें एक दिखाई देने वाला डिजिटल वॉटरमार्क और साथ ही एक स्पेशल SynthID वॉटरमार्क लगा होगा. इससे हर किसी को तुरंत पता चलेगा कि यह इमेज AI के ज़रिए बनाई या बदली गई है.

इस्तेमाल बेहद आसान

  • सबसे पहले Gemini ऐप खोलकर उसमें अपनी फोटो अपलोड करें.
  • आसान और सीधी भाषा में बदलाव के लिए कमांड लिखें (जैसे: “Change the hair color to blonde”, “Add plants to this room.”)
  • चरण दर चरण अपनी तस्वीर को मनचाहे रूप में बदलें, हर एडिटिंग स्टेप पर पिछला बदलाव बरकरार रहेगा.
  • आखिर में तैयार इमेज डाउनलोड कर सकते हैं और दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं.

अब, आइए Gemini के इस अपडेटेड फीचर से कुछ प्रॉम्प्ट्स के जरिए आपको स्पेशल और यूनिक इमेजेस बनाकर दिखाते हैं:

प्रॉम्प्ट 1: Reimagine this girl in Disneyland standing with micky mouse.

प्रॉम्प्ट 2: Create this image as the man walking in front of Nasa launch pad with space scientist dress.

प्रॉम्प्ट 3: Reimagine this person in a medevial outfit riding a horse.

इसी तरह आप भी अपनी तस्वीरों को नए तरीके से प्रॉम्प्ट देकर उन्हें बना सकते हैं, एडिट कर सकते हैं, ऑब्जेक्ट्स जोड़ सकते हैं, दो तस्वीरें मर्ज कर सकते हैं और पूरी तरह बदल सकते हैं.

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo