न मकान मालिक की चिक-चिक, न दीवार में छेद..फिर भी कमरे को दार्जिलिंग बना देते हैं ये Portable AC

न मकान मालिक की चिक-चिक, न दीवार में छेद..फिर भी कमरे को दार्जिलिंग बना देते हैं ये Portable AC

Best Portable AC in India: गर्मी आ चुकी है. हालांकि, शुरुआत में ही तापमान इतना बढ़ गया है कि पसीने छूटने लगे हैं. ऐसे में कूलर या AC आपकी इस मुसीबत को कम कर सकते हैं. अगर आप AC या एयर कंडीशनर लगाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. खासतौर पर अगर आप किराए के घर में रहते हैं तो दीवार पर ड्रिल या छेद करने से मकान मालिक आपको मना कर सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ऐसे में आपके AC लगाने का सपना अधूरा रह सकता है. लेकिन, इसका भी बेहतर ऑप्शन है. अब मार्केट में Portable AC आने लगे हैं. Portable AC की खासियत होती है कि आपको इसको इंस्टॉलेशन करवाने की जरूरत नहीं होगी. यानी दीवार पर टांगने का झंझट ही खत्म.

Portable AC दिखने में बिल्कुल में कूलर की तरह होते हैं. इसमें पहिये लगे होते हैं. आप इसे आसानी से किसी भी रूम में लेकर जा सकते हैं. इसको घूमा-घूमा कर आपके पूरे घर को ठंडा रख सकते हैं. ठंडक देने में भी इन Portable AC का कोई जवाब नहीं है.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

कौन-से ब्रांड लोकप्रिय?

Portable AC कुछ ही देर में आपके कमरे को दार्जिलिंग से भी ठंडा कर सकते हैं. मार्केट में पोर्टेबर एसी की भरमार हैं. लोगों के बीच Blue Star और Cruise जैसे ब्रांड्स खूब पसंद किए जाते हैं. इनकी कीमत 30 हजार से 35 हजार के आसपास हो सकती है. हालांकि, मॉडल, कूलिंग कैपिसिटी और फीचर्स के हिसाब से कीमत अलग-अलग हो सकती है.

Portable AC साइज में ये एक छोटे कूलर जितने कॉम्पैक्ट होते हैं, यानी जगह की ज्यादा चिंता नहीं होती है. नजर से दूर रहते हुए भी यह बढ़िया कूलिंग देते हैं. आइए आपको बताते हैं कि Portable AC काम कैसे करता है?

Portable AC कैसे काम करता है?

Portable ACs में एक पाइप होता है, जो गर्म हवा को बाहर निकालता है. इसे खिड़की या दरवाजे से आसानी से बाहर निकाला जा सकता है, जिससे कमरा ठंडा और आरामदायक रहता है. पारंपरिक ACs की तरह ही ये बिजली खाते हैं. बिजली बिल कम रखने और एनर्जी बचाने के लिए अच्छी स्टार रेटिंग वाला मॉडल चुनना स्मार्ट होगा, क्योंकि ये ज्यादा एनर्जी-एफिशिएंट होते हैं.

एक सामान्य गाइडलाइन के तौर पर 1-टन का Portable AC करीब 90 स्क्वायर फीट के कमरे को अच्छे से ठंडा कर सकता है. इस वजह से अपने कमरे की साइज के हिसाब से खरीदने से पहले अच्छे से रिसर्च करें. आप अलग-अलग मॉडल्स की तुलना कर सकते हैं,और उनके फीचर्स व कूलिंग कैपेसिटी चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo