सिंगल चार्ज में 181km चलता है Ola का यह स्कूटर, शुरू हुई सेल, इन बैंक ऑफर के साथ खरीद पाएंगे इसे

सिंगल चार्ज में 181km चलता है Ola का यह स्कूटर, शुरू हुई सेल, इन बैंक ऑफर के साथ खरीद पाएंगे इसे
HIGHLIGHTS

Ola के फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल हुई शुरू

85,099 रुपये है भारत में Ola S1 की कीमत

Ola S1 Pro का दाम Rs 1.10 लाख रूपये है

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल शुरू हो गई है। कंपनी ने नए Ola Electric Scooter (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर) को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था जिसमें पहला S1 और दूसरा S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) है। लंबे समय से इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) खरीदने के इच्छुक ग्राहक इस सेल का इंतज़ार कर रहे थे। कोई भी ग्राहक ऑनलाइन जाकर इन स्कूटर्स को खरीद सकते है। हालांकि, स्कूटर की डिलिवरी 2021 में शुरू की जा सकती है। खास बात यह है कि कंपनी इसके साथ टेस्ट राइड (test ride) भी देगी। टेस्ट राइड के बाद भी आप ऑर्डर कैन्सल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: बस कुछ घंटों में Realme लॉन्च करेगा अपने 5 नए डिवाइस, दो Phones, एक tablet के साथ पेश करेगा दो नए डिवाइस

Ola S1 और S1 Pro की कीमत (Ola S1 and S1 Pro Price)

ola s1 sale

Ola S1 की दिल्ली में कीमत Rs 85,099 है जबकि S1 Pro को Rs 1.10 लाख में खरीदा जा सकता है। राज्यों के हिसाब से स्कूटर्स की कीमत अलग-अलग होगी। यह कीमत दिल्ली में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बाद है। गुजरात में इन स्कूटर्स की कीमत और भी कम है। सब्सिडी के बाद S1 मॉडल की कीमत 79,999 रुपये और S1 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये है। दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के दाम 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है। सेल (sale) शुरू हो चुकी है और आप अपनी पसंद का रंग चुन कर इसे बुक कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Airtel का बंपर ऑफर! लॉन्च हुआ धमाका प्रीपेड प्लान, हर दिन मिलेगा 3GB डेटा

Ola S1 और S1 Pro की सेल में बैंक ऑफर (Ola S1 and S1 Pro bank offer)

ऑफर्स की बात करें तो S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (S1 electric scooter) को Rs 2,999 प्रति माह की EMI पर  खरीदा जा सकता है जबकि S1 Pro के लिए Rs 3,199 प्रति माह की EMI देनी होगी। फाइनेंस के लिए कंपनी ने IDFC फर्स्ट बैंक, HDFC और टाटा कैपिटल समेत कई प्रमुख बैंकों के साथ साझेदारी की है। यह भी पढ़ें: एक बार में बढ़ी इन 12 सस्ते स्मार्टफोन की कीमत, जानें नई कीमतें, देखें नया प्राइस

Ola S1 और S1 Pro के फीचर्स (Ola S1 and S1 Pro features)

Ola S1 2.9kWh बैटरी पैक (Battery) के साथ आता है, और 8.5kW पीक पावर (Peak Power) देता है। बैटरी को 750W पोर्टेबल चार्जर (Portable Charger) से लगभग 6 घंटे में या ओला सुपरचार्जर (SuperCharger) का उपयोग करके केवल 18 मिनट में 50% तक चार्ज (Charge) किया जा सकता है। जो आप में एक खास बात है। यह भी पढ़ें: सस्ते में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, बस दो दिन में Jio लाने वाला दुनिया का सबसे सस्ता Jio Phone Next

इस बीच, Ola S1 Pro भी 8.5kW मोटर के साथ आता है, लेकिन इसमें 3.9kW की बड़ी बैटरी (huge battery) है। Ola S1 Pro में नॉर्मल और स्पोर्ट राइडिंग मोड (Normal and Sport Riding Mode) के अलावा एक 'हाइपर' राइडिंग मोड (hyper riding mode) भी मिलता है। इसे भी अपने आप में बेहद ही खास कहा जा सकता है। यह भी पढ़ें: Amazon एक बार फिर Headphones पर ऑफर कर रहा है शानदार डील्स, जल्दी देखें बेस्ट विकल्प

Ola electric scooter features

दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) रिवर्स मोड (Reverse Mode), इन-बिल्ट स्पीकर्स (In-built Speaker), प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स (Proximity sensor), ऐप कम्पैटिबिलिटी (App Compatibility) और हिल होल्ड फीचर (hill hold Feature) सहित कई आधुनिक फीचर्स (latest features) के साथ आते हैं जो वाहन को राइडिंग के दौरान ढलान पर वापस जाने से रोकता है। एक अनुकूलन योग्य ऑल-डिजिटल (All Digital) टचस्क्रीन डिस्प्ले (Touch Screen Display) सवार को मोड, साउंड और अन्य सेटिंग्स को अनुकूलित करने की अनुमति देता है। यह भी पढ़ें: एक बार में बढ़ी इन 12 सस्ते स्मार्टफोन की कीमत, जानें नई कीमतें, देखें नया प्राइस

इसके अलावा अगर हम रेंज की बात करें तो आपको बता देते हैं कि एक बार चार्ज होने पर यानी पूरी तरह से चार्ज होने पर Ola Scooter आपको 181 KM की रेंज ऑफ़र कर सकते हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo