India vs England Live Streaming: Sony LIV या JioHotstar? जानें कहां दिखेगा पूरा मैच, प्लान और बाकी डिटेल्स

India vs England Live Streaming: Sony LIV या JioHotstar? जानें कहां दिखेगा पूरा मैच, प्लान और बाकी डिटेल्स

India vs England Live Streaming: IPL खत्म होने के बाद फिर से क्रिकेट का बुखार छाने वाला है. India vs England सीरीज शुरू होने वाली है. India vs England पहला टेस्ट मैच कल यानी 20 जून से खेला जाएगा. भारत के युवा कप्तान की टीम इंग्लैंड के साथ कैसा खेलती है, वह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

भारत बनाम इंग्लैंड की क्रिकेट सीरीज हमेशा से ही दर्शकों के बीच रोमांच का दूसरा नाम रहा है. ऐसे में अगर आप भी India vs England देखने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज है कि यह सीरीज को आप किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं तो यहां आपके हर सवाल का जवाब देने जा रहे हैं.

कई लोग कंफ्यूज है कि यह मैच Sony LIV या JioHotstar कहां पर स्ट्रीम होगी? कंफ्यूजन होना जायज भी है क्योंकि अभी तक भारत से बाहर खेले जा रहे इंटरनेशनल मैच का प्रसारण Sony LIV पर होता आया है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. डिजिटल राइट्स की वजह से इस मैच को आप JioHotstar पर ही देख सकते हैं.

India vs England 2025: किसके पास हैं ब्रॉडकास्टिंग राइट्स?

2023 तक Sony Sports Network के पास इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मैचों के भारत में टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स थे. लेकिन अब राइट्स को लेकर कुछ बदलाव हुए हैं. अभी टीवी ब्रॉडकास्ट के लिए Sony Sports (Sony Six, Sony Ten 1, Sony Ten 3) पर मैच देखे जा सकते हैं. जबकि डिजिटल स्ट्रीमिंग JioHotstar पर होगी.

आपको बता दें कि JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद JioHotstar आया है. JioHotstar पर क्रिकेट एक्शन देखने वालों के लिए कई मोड्स उपलब्ध हैं. वे HD स्ट्रीमिंग के अलावा, लाइव मैच के साथ मल्टी-एंगल व्यू, हिन्दी, इंग्लिश समेत अन्य भाषाओं में कमेंट्री, इंटरैक्टिव स्टैट्स और स्कोरकार्ड जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं.

JioHotstar के प्लान

India vs England 2025 मैच देखने के लिए आपके पास JioHotstar का एक्सेस होना जरूरी है. JioHotstar तीन तरह के प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाता है. पहला प्लान इसका मोबाइल ओनली है. जिसके लिए यूजर्स को 149 रुपये प्रति 3 महीने या 499 रुपये सालभर के लिए खर्च करने होंगे. इस प्लान को केवल मोबाइल पर और एक बार में एक ही डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है.

दूसरा प्लान सुपर है. जिसके लिए 299 रुपये प्रति 3 महीने के लिए या 899 रुपये सालभर के लिए खर्च करने पड़ेंगे. इसके साथ 2 डिवाइस का एक्सेस मिलेगा, जिसमें टीवी, मोबाइल, लैपटॉप शामिल है. 1080P (FHD) का सपोर्ट इस प्लान के साथ मिलता है.

तीसरा प्लान प्रीमियम है. जिसमें एकसाथ 4 डिवाइस का एक्सेस किसी भी डिवाइस पर दिया जाता है. इसका प्लान 499 रुपये से शुरू होता है जो 3 महीने के लिए वैलिड है जबकि सालभर के लिए 1499 रुये खर्च करने होंगे. इसमें 4K, डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ दिया गया है. इसके अलावा Jio या Airtel के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के साथ भी JioHotstar का एक्सेस दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo