भारत-पाकिस्तान तनाव: इमरजेंसी और मॉक ड्रिल के समय पर फोन पर आ सकता है अलर्ट, सरकार की तैयारी पूरी, ऐसे करता है काम
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना स्पष्ट नहीं है, लेकिन सरकार किसी भी स्थिति के लिए देश को तैयार रखना चाहती है. इस वजह से देशभर के विभिन्न जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल्स आयोजित किए जा रहे हैं. आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी के तहत, भारतीय सरकार जल्द ही Cell Broadcast Alert System का दोबारा टेस्ट करने की योजना बना रही है.
Surveyइसको लेकर इंडिया टुडे ने रिपोर्ट किया है. आपको बता दें कि यह सिस्टम कुछ साल पहले लागू किया गया था और पहले भी मॉक इमरजेंसी अलर्ट्स के जरिए इसकी तैयारियों की जांच की जा चुकी है.
Cell Broadcast Alert System क्या है?
Cell Broadcast Alert System एक आधुनिक तकनीक है, जो सरकार को किसी खास इलाके में सभी मोबाइल डिवाइस पर आपदा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण और समय-संवेदनशील मैसेज भेजने की सुविधा देता है.
यह अलर्ट स्थानीय लोगों और यात्रियों, दोनों को भेजा जा सकता है. सरकार के अनुसार, “यह सिस्टम आपदा प्रबंधन के लिए जरूरी मैसेज को सभी मोबाइल डिवाइस तक पहुंचाता है, चाहे यूजर उस इलाके का निवासी हो या आगंतुक.”
यह सिस्टम Airtel और Jio जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के सहयोग से लागू किया गया है. 2023 में जारी एक सरकारी नोट के मुताबिक, “इसका इस्तेमाल सरकारी एजेंसियां और इमरजेंसी सर्विसेज खतरों के बारे में जनता को सूचित करने और गंभीर परिस्थितियों में अपडेट देने के लिए करती हैं.”
अलर्ट आने पर फोन तेज अलार्म टोन के साथ बजता है और स्क्रीन पर फ्लैशिंग मैसेज दिखता है, जैसा कि 2023 के अंत और 2024 में कुछ इलाकों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. यह सिस्टम आपदाओं (जैसे भूकंप, बाढ़) के अलावा युद्ध या क्षेत्रीय संघर्ष जैसी परिस्थितियों में भी इस्तेमाल हो सकता है.
मॉक ड्रिल्स और अलर्ट की पहचान
अगर अलर्ट मॉक ड्रिल का हिस्सा है, तो फोन पर नोटिफिकेशन में साफ लिखा होगा कि यह टेस्ट मैसेज है. ऐसी स्थिति में यूजर्स को कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं होगी. पहले टेस्टिंग के दौरान सरकार ने कहा था, “टेस्टिंग के समय लोगों को उनके मोबाइल डिवाइसेज पर सिम्युलेटेड इमरजेंसी अलर्ट्स मिल सकते हैं. हर टेस्ट अलर्ट में साफ लिखा होगा कि यह टेस्ट मैसेज है, ताकि भ्रम न हो.”
फोन सेटिंग्स को कैसे ON करें
Cell Broadcast Alert System को फोन की सेटिंग्स से प्रभावित हुए बिना काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन सुरक्षा के लिए कुछ सेटिंग्स ऑन करना बेहतर है.
Android फोन के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स खोलें. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Safety and Emergency पर जाएं. फिर Wireless Emergency Alerts पर टैप करें. इसके बाद सभी उपलब्ध अलर्ट ऑप्शन्स को ऑन करें.
iPhone के लिए सबसे पहले सेटिंग्स खोलें. फिर Notifications पर टैप करें. नीचे स्क्रॉल करके Government Alerts सेक्शन देखें. Test Alerts टॉगल को ऑन करें.
यह भी पढ़ें: चलने के 5 मिनट बाद ही AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर, 200 रुपये से भी कम खर्च में हो जाएगा जुगाड़, कमरा बन जाएगा शिमला!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile