बिना OTP के Aadhaar Card में अपडेट करें नया मोबाइल नंबर, ये रहा सबसे आसान प्रोसेस
आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेजों में से एक है. बैंकिंग सेवाओं, सरकारी योजनाओं, KYC प्रक्रियाओं और कई ऑनलाइन सेवाओं में इसका इस्तेमाल अनिवार्य हो चुका है. हालांकि, कई बार ऐसा होता है जब वह मोबाइल नंबर जो आपके आधार से लिंक है, खो जाता है या बंद हो जाता है. ऐसी स्थिति में सवाल उठता है कि जब पुराना नंबर एक्टिव न हो तो नया मोबाइल नंबर आधार से कैसे जोड़ा जाए. आइए इसकी पूरी प्रक्रिया जानते हैं.
Surveyबिना OTP के Aadhaar में नंबर अपडेट कैसे होगा
आमतौर पर मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए OTP की जरूरत होती है, लेकिन अगर आपका पुराना नंबर अब उपलब्ध नहीं है, तो OTP प्राप्त करना संभव नहीं होगा. ऐसे में भी आप बिना OTP के ऑफलाइन माध्यम से नया मोबाइल नंबर अपने आधार से लिंक कर सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन होती है और इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र या एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा. आइए जानें इस प्रक्रिया में आपको किन दस्तावेजों की ज़रूरत होगी, कितना शुल्क और समय लगेगा.
OTP के बिना Aadhaar नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया
स्टेप 1: यह प्रक्रिया केवल ऑफलाइन माध्यम से की जा सकती है. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी यह स्पष्ट रूप से बताया गया है कि अगर आपके पास पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है, तो आप ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कर सकते.
स्टेप 2: नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाएं और वहां आधार अपडेट/करेक्शन फॉर्म भरें. फॉर्म में अपना नया मोबाइल नंबर सही-सही डालें. इसके बाद आपका बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन (फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) की जाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप वही व्यक्ति हैं. बिना वेरिफिकेशन के कोई अपडेट स्वीकार नहीं किया जाता.
स्टेप 3: मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए 50 रुपए का सेवा शुल्क देना होगा. यह भुगतान आप केंद्र पर नकद या किसी अन्य उपलब्ध माध्यम से कर सकते हैं.
स्टेप 4: प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा. इस URN की मदद से आप अपने मोबाइल नंबर अपडेट की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं. आमतौर पर यह प्रक्रिया 7 से 30 दिनों के अंदर पूरी हो जाती है.

कुछ महत्वपूर्ण बातें
अपडेट से पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट या सेवा केंद्र का पता ज़रूर करें. फॉर्म भरते समय नया मोबाइल नंबर ध्यानपूर्वक दर्ज करें ताकि कोई गलती न हो. अगर निर्धारित समय के बाद भी आपका नंबर अपडेट नहीं होता, तो उसी केंद्र से संपर्क करें जहां आपने आवेदन दिया था. अपडेट होने के बाद नए मोबाइल नंबर पर OTP सेवाएं एक्टिव होने में लगभग 24 से 48 घंटे लग सकते हैं.
यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है और UIDAI के दिशा-निर्देशों के अनुसार चलती है. इसलिए, जब भी आपका पुराना नंबर बंद हो जाए या बदलना हो, इस ऑफलाइन प्रक्रिया को फ़ॉलो कर आप आसानी से अपना नया नंबर आधार से लिंक कर सकते हैं.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile