Holi Wishesh 2025: इन रंगभरे और यूनिक संदेशों से फैमली-फ्रेंड को दें शुभकामनाएं, त्योहार बन जाएगा खास

Holi Wishesh 2025: इन रंगभरे और यूनिक संदेशों से फैमली-फ्रेंड को दें शुभकामनाएं, त्योहार बन जाएगा खास

Holi 2025 Wishesh in Hindi: 14 मार्च को होली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. आप WhatsApp पर या SMS भेजकर होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां पर आपको Holi 2025 की शानदार विश बताते हैं. आप इन विशेज से अपनों को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ये विशेज काफी यूनिक हैं. आप इन्हें अपने फैमली-फ्रेंड्स को भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. आप बस इन मैसेज को कॉपी करके अपने करीबियों को भेजकर उन्हें होली की शुभकामना दे सकते हैं. नीचे आपको होली को लेकर रंग-बिरंगे विश और मैसेज की जानकारी दे रहे हैं.

Happy Holi 2025 Wishesh Hindi में

लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,झूम रहा है सारा संसार।
खुशियों की आई है बहार अपार,होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Holi 2025

जीवन को रंगों की तरह ही खूबसूरत दिखने वाला बनाने का प्रयास करें।
जिसके लिए आपका खुश रहना अनिवार्य है।
आपको होली की शुभकामनाएं!
Happy Holi 2025

प्यार के रंग से भरो पिचकारी, स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक हैप्पी होली।
होली की शुभकामनाएं!

हर रंग में आपके जीवन का हर सपना साकार हो और हर मुश्किल आसान हो।
होली के इस अद्भुत दिन पर आपकी जिंदगी में खुशियों की बारिश हो।
होली की शुभकामनाएं !

रंग बरसे, भीगे चुनर वाली
रंग बरसे ओ रंग बरसे
इस होली आपकी जिंदगी में भी खुशियों के रंग घुलें
हैप्पी होली 2025

और भी विशेज..

खुशियों के रंग, अपनों के संग
मस्ती भरी उमंग, प्यार की तरंग
इस होली आपके जीवन में भरें अनगिनत रंग
हैप्पी होली 2025

प्यार के रंग से भरो पिचकारी
प्यार के रंग से भर दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई बोली न जात
सबको मेरी ओर से मुबारक होली का त्योहार

राधा के संग कान्हा ने खेली होली,
हम भी लेकर निकले अपनी टोली
बगल में पिचकारी हाथ में गुलाल,
प्यार के रंग से कर देंगे सबको लाल।

रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाए रंग रसिया
सजाए रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें।
हैप्पी होली 2025

अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली।

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo