कमाल का है ये गूगल टूल, बदल जाएगा शॉपिंग का तरीका, अब घर बैठे पहनकर देखें कपड़े, जानें कैसे करें इस्तेमाल

कमाल का है ये गूगल टूल, बदल जाएगा शॉपिंग का तरीका, अब घर बैठे पहनकर देखें कपड़े, जानें कैसे करें इस्तेमाल

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि ऑनलाइन कोई ड्रेस बहुत पसंद आती है, मॉडल पर वह शानदार लगती है, लेकिन जब आप उसे मंगवाकर पहनते हैं, तो वह बेकार लगती है. ऐसे में आपके गूगल का एक टूल काफी काम आने वाला है. अच्छी बात है कि गूगल का यह टूल भारत में भी उपलब्ध है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कुछ समय पहले ही Google ने भारत में अपना यह टूल ‘Try On’ फीचर लॉन्च किया था. आपको बता दें कि यह Generative AI की ताकत से लैस है. अब आपको ड्रेस पहनकर देखने के लिए घर आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बस अपनी एक फोटो अपलोड करें और देखें कि वो कपड़े आप पर कैसे लगेंगे. अच्छी बात है कि यह कोई फिल्टर नहीं है, बल्कि एक एडवांस AI है जो कपड़े के फैब्रिक, सिलवटों और आपकी बॉडी शेप को समझता है.

क्या है Google का ‘Try On’ फीचर?

यह फीचर उन लोगों के लिए एक वरदान है जो ऑनलाइन कपड़े खरीदने से कतराते हैं. यह यूजर्स को यह चेक की अनुमति देता है कि केवल फिजिकल ड्रेस की एक फोटो के साथ नई पोशाक उनमें कैसी दिखेगी.

हालांकि, पहले भी कुछ ऐप्स में ऐसे फीचर्स थे, लेकिन वे सिर्फ आपकी फोटो के ऊपर कपड़े की फोटो चिपका देते थे. लेकिन Google का टूल Generative AI का उपयोग करता है. यह कपड़े को आपकी बॉडी पर वैसे ही ‘पहनाता’ है जैसे असलियत में आप पहनते हैं.

ऐसे करता है काम

Google ने फैशन के लिए एक कस्टम AI मॉडल तैयार किया है. यह साधारण इमेज एडिटिंग से कोसों आगे है. यह मॉडल मानव शरीर और कपड़ों की बारीकियों दोनों को समझने में सक्षम है. यह जानता है कि अलग-अलग सामग्री (जैसे कॉटन, सिल्क, डेनिम) कैसे मुड़ती है, खिंचती है और अलग-अलग बॉडी शेप्स पर कैसे लटकती है.

उदाहरण के लिए, अगर कपड़ा सिल्क का है, तो वह शरीर पर फिसलेगा और अगर डेनिम है, तो वह सख्त रहेगा. इस तरह, यूजर्स केवल अपनी एक फोटो से देख पाएंगे कि कपड़े का एक टुकड़ा वास्तव में उन पर कैसा दिखेगा.

इस्तेमाल करने का पूरा तरीका

अगर आप भी इस फीचर को आजमाना चाहते हैं, तो यह प्रोसेस बहुत आसान है.

स्टेप 1: Google Shopping पर जाएं सबसे पहले अपने फोन पर Google खोलें और Google Shopping पर कपड़ों (जैसे “Men’s Jackets” या “Women’s Tops”) के लिए सर्च करें.

आइकन ढूंढें: उन आइटम्स को देखें जिनके प्रोडक्ट लिस्टिंग पर ‘Try it on’ का छोटा सा आइकन बना हो. यह आइकन बताता है कि वह प्रोडक्ट इस फीचर को सपोर्ट करता है.

स्टेप 2: अपनी फोटो अपलोड करें जैसे ही आप उस आइटम पर क्लिक करेंगे, सिस्टम आपसे आपकी एक फुल-लेंथ फोटो (Full-length photo) अपलोड करने को कहेगा.

बेहतर रिजल्ट के लिए टिप्स:

  • सुनिश्चित करें कि यह एक फुल-बॉडी शॉट हो.
  • लाइटिंग अच्छी होनी चाहिए ताकि AI आपकी स्किन टोन और बॉडी शेप को सही से पढ़ सके.
  • कोशिश करें कि आपने फिटेड कपड़े पहने हों. ढीले-ढाले कपड़ों के ऊपर AI को सही फिटिंग दिखाने में दिक्कत हो सकती है.

स्टेप 3: जादू देखें और शेयर करें फोटो अपलोड करते ही, कुछ ही पलों में आप स्क्रीन पर देख पाएंगे कि वह गारमेंट आप पर कैसा लग रहा है. इसके साथ आपको अलग-अलग कपड़े स्विच करने का ऑप्शन मिलेगा.

सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन इमेजेस को तुरंत अपने दोस्तों या परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं. इससे यह तय करने में मदद मिलेगी कि इसे खरीदना है या कुछ और ट्राई करना है. तो अगली बार जब ऑनलाइन शॉपिंग का मूड बनाएं तो इस टूल का इस्तेमाल करना न भूलें.

यह भी पढ़ें: पुराना फोन बन जाएगा हाई-टेक CCTV कैमरा, बेकार समझ फेंकने की न करें गलती, ऐसे करें फ्री में सेटअप, कहीं से 24×7 रहेगी नजर

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo