EPFO ने 23.44 करोड़ खातों को दिया 8.50 प्रतिशत ब्याज, जल्दी चेक करें अपना PF बैलेन्स ऐसे

EPFO ने 23.44 करोड़ खातों को दिया 8.50 प्रतिशत ब्याज, जल्दी चेक करें अपना PF बैलेन्स ऐसे
HIGHLIGHTS

आसान तरीकों से मिनटों में जानें अपना PF बैलेन्स

23.44 करोड़ खातों में आया 8.50 प्रतिशत ब्याज

ऐसे चेक करें अपना PF बैलेन्स

एम्प्लोयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने फ़ाइनेंष्यल इयर 2020-21 के लिए 23.44 करोड़ अकाउंट होल्डर्स को 8.50 प्रतिशत ब्याज (इन्टरस्ट रेट) क्रेडिट किया है। यह रिटायरमेंट फंड बॉडी की घोषणा संस्था ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की है।

23.34 करोड़ अकाउंट्स में साल 2020-21 के लिए 8.50% इन्टरस्ट क्रेडिट किया गया है। अक्टूबर में EPFO ने साल 2020-21 के लिए एम्प्लोयी प्रोविडेंट फंड मेम्बर्स के लिए इन्टरस्ट रेट के डिक्ल्रेशन की घोषणा की थी। यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही लीक हुए विवो के दो नए फोंस के स्पेक्स और कलर वेरिएंट, देखें कब है लॉन्च

ऐसे चेक करें अपना PF बैलेन्स

Umang App का इस्तेमाल करके PF balance Check कैसे करें

आप उमंग ऐप (Umang App) की मदद से ही अपने मोबाइल फोन अपने PF बैलेंस (PF balance) को जांच सकते हैं। हालाँकि आपको यह भी बता देते हैं कि Umang App को कई सरकारी सेवाओं को एक ही जगह पर एक्सेस करने की नियर से सरकार के ओर से लॉन्च किया गया था। आप उमंग एप्प के माध्यम से अपने EPF Passbook देख सकते हैं, PF के लिए क्लेम कर सकते हैं। यहाँ तक की अपने PF Claim का स्टेटस भी जांच सकते हैं। हालाँकि इसके पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Umang App की जरूरत है, इसके अलावा आपको फिर रजिस्टर करने की जरूरत है, जिसके लिए आपका मोबाइल नंबर और उसपर आये OTP की जरूरत होती है। 

जब आप इस प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं तो आप अपने UAN Number और पासवर्ड की मदद से अपने PF Account के बारे में यहाँ सबकुछ जांच सकते हैं, देख सकते हैं, Umang App बेहद ही आसान एप्प है, इसे आप बड़ी आसानी से कई सरकारी सेवाओं को इस्तेमाल करने लिए अपने इस्तेमाल में ले सकते हैं। यहाँ से डाउनलोड करें— एंड्राइड | आईओएस

मैसेज और मिस्ड कॉल से ऐसे पता करें PF अकाउंट बैलेंस

अगर मैसेज के ज़रिए जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो सकते हैं। PF बैलेंस चेक करने के लिए आप अंग्रेजी के साथ, हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: iPhone 14 सीरीज को लेकर सबसे बड़ी जानकारी लीक, 8GB रैम और 48MP कैमरा मचाएगा धमाल

  • इसके लिए अपने UAN नंबर से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर मैसेज करना होगा। 
  • मैसेज भेजने के फ़ौरन बाद ही आपको EPFO की ओर से मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज में आपका कुल PF बैलेंस तो पता चलेगा ही साथ ही आखिरी बार आपके अकाउंट में कब रकम जमा हुई थी यह भी पता चलेगा।
  • अगर आप किसी अन्य भाषा में मैसेज प्राप्त करना चाहते हैं तो EPFOHO UAN के बाद अपनी भाषा के शुरुआती तीन अक्षर साथ में लिख कर मैसेज भेजना होगा। (उदाहरण के लिए EPFOHO UAN HIN लिखर कर 7738299899 पर भेजना होगा)

आप मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं

  • आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +911122901406  पर कॉल करना होगा। 
  • मिस्ड कॉल करने के बाद आपको SMS के ज़रिए PF अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। 

EPFO की वेबसाइट पर जाकर कैसे चेक करें PF Balance (Step By Step)

दरअसल आप ऑनलाइन जान सकते हैं कि आपके PF अकाउंट में कितनी रकम जमा है। 

  • PF अकाउंट में जमा रकम जानने के लिए सबसे पहले आपको www.epfindia.com साइट पर जाना होगा।
  • यहां दिए गए “आवर सर्विसेज” विकल्प पर क्लिक करें और “फॉर एम्प्लोयीज़” विकल्प पर जाएं।

  • यहां सर्विसेज में दिए गए मेम्बर पासबुक विकल्प पर क्लिक करें।

  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपने UAN नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर मेम्बर आई डी दिखाई देगी, पासबुक देखने के लिए उस पर क्लिक करें।

साथ ही PF अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आप ऐप का उपयोग भी कर सकते हैं। ऐप के ज़रिए PF अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर से PF अकाउंट चेक नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा। 

  • वेब की तरह ऐप पर भी आपको UAN नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। जिसके बाद स्क्रीन पर मेम्बर आई डी शो होगी उस पर क्लिक करना होगा।

  • आई डी पर क्लिक करने के बाद पासबुक आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी, जिस पर क्लिक कर के आप अपने PF अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo