50 हजार महीने के..पाकिस्तान में Starlink की कीमत लीक! दिवालिया देश पर रहम करेंगे Elon Musk?
Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink का इंतजार फिलहाल भारत में हो रहा है. भारत के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी Starlink का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. लेकिन, पाकिस्तान में Starlink के प्लान का दाम सुन हैरान रह जाएंगे. इसको लेकर एक रिपोर्ट आई है. जिसमें पाकिस्तान में Starlink के प्लान की जानकारी दी गई है.
Surveyआपको बता दें कि पाकिस्तान में सबमरीन केबल कटने की वजह से काफी स्लो इंटरनेट चल रही है. इस वजह से लोगों को वहां पर Starlink की जरूरत महसूस हो रही है. स्लो इंटरनेट की वजह से Starlink को पाकिस्तान में भी लॉन्च करने की मांग काफी ज्यादा चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वहां पर भी मस्क के Starlink की एंट्री हो जाएगी.
फिलहाल तो Starlink को पाकिस्तान में सरकारी मंजूरी का इंतजार है. सरकारी मंजूरी मिलने के बाद ही सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू हो पाएगी. पाकिस्तानी न्यूज चैनल SamaaTV ने इसकी प्राइसिंग की जानकारी शेयर की है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Starlink के कई प्लान को पेश कर सकती है.
यह भी पढ़ें: JioCoin की कितनी है कीमत? जानें आप कैसे कमा सकते हैं पैसे, मुकेश अंबानी का मास्टर प्लान है तैयार!
तीन तरह के पैकेज हो सकते लॉन्च
रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके तीन पैकेज को कंपनी लॉन्च कर सकती है. इसमें पहला पैक Residential Package है. जिसमें 50-250Mbps तक की स्पीड दी जाएगी. इस प्लान के लिए पाकिस्तानियों को महीने 10,999 रुपये भारतीय रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इसके अलावा उन्हें वन-टाइम हार्डवेयर फी लगभग 35 हजार भारतीय रुपये भी खर्च करने होंगे.
रिपोर्ट के अनुसार, दूसरा पैकेज बिजनेस यूजर्स के लिए है. इसमें 100-500Mbps तक की स्पीड दी जाएगी. इसके लिए उन्हें हर महीने लगभग 30 हजार भारतीय रुपये खर्च करने होंगे. जबकि इसके लिए भी उन्हें एक वन-टाइम हार्डवेयर फी देनी होगी. जिसके लिए उन्हें लगभग 70 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
Starlink का तीसरा प्लान भी पाकिस्तान में लॉन्च हो सकता है. इस पैकेज का नाम मोबिलिटी रखा गया है. इस प्लान के लिए उन्हें महीने के लगभग 15 हजार भारतीय रुपये खर्च करने होंगे. पाकिस्तान में यह कीमत 50 हजार पाकिस्तानी रुपये होती है. इसके अलावा उन्हें हार्डवेयर के लिए लगभग 40 हजार भारतीय रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान में 50-250Mbps तक की इंटरनेट स्पीड दी जाएगी.
महंगे प्लान करेंगे पाकिस्तानियों को परेशान
यह तो हुई प्लान की बात लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या सैटेलाइट इंटरनेट आने के बाद भी आम पाकिस्तानी इंटरनेट यूजर्स इस खर्च को उठा पाएंगे. यह काफी ज्यादा कीमत है. लेकिन, यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है जिनको हाई-स्पीड इंटरनेट चाहिए लेकिन पारंपरिक ब्रॉडबैंड कंपनियां हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध नहीं करवा पा रही है.
आपको बता दें कि Starlink के सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी केबल या तार की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए बस केवल स्टारलिंक का हार्डवेयर उन्हें खरीदना होगा. जिसके बाद वे अपने प्लान के अनुसार, इंटरनेट को एक्सेस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile