करवा चौथ पर AI से बनाएं मस्त कपल फोटो, हर कोई देखता रह जाएगा, ये हैं 5 बेस्ट प्रॉम्प्ट, जान लें सबसे आसान तरीका

करवा चौथ पर AI से बनाएं मस्त कपल फोटो, हर कोई देखता रह जाएगा, ये हैं 5 बेस्ट प्रॉम्प्ट, जान लें सबसे आसान तरीका

Karwa Chauth का त्योहार बस आने ही वाला है. इस खास मौके पर हर कपल एक खूबसूरत तस्वीर लेना चाहता है. लेकिन कई बार अच्छा बैकग्राउंड नहीं मिलता या फिर फोटो खींचने वाला कोई नहीं होता है. अगर आपकी भी यही समस्या है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. अब Google का ‘जेमिनी नैनो बनाना’ (Gemini Nano Banana) AI टूल आपकी मदद करेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस कमाल के AI टूल से आप अपनी किसी भी साधारण कपल फोटो को एक पारंपरिक और बेहद खूबसूरत करवा चौथ पोर्ट्रेट में बदल सकते हैं. आपको बस एक फोटो अपलोड करनी है और एक सिंपल सा प्रॉम्प्ट देना है. आइए जानते हैं कैसे.

5 प्रॉम्प्ट्स आपकी करवा चौथ फोटो के लिए

आपको क्या लिखवाना है, इसकी चिंता करने की भी जरूरत नहीं है. हमने आपके लिए 5 बेहतरीन प्रॉम्प्ट्स की एक लिस्ट तैयार की है. आप इन्हें सीधे कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं या अपनी पसंद के अनुसार थोड़ा बदलाव भी कर सकते हैं.

पारंपरिक करवा चौथ रात के लिए

Prompt: Recreate picture, wife in red saree applying sindoor, husband holding lamp, moonlit background, intricate mehndi, warm glow. Make it look real.

पूजा की थाली के साथ के लिए

Prompt: Recreate the attached couple photo in festive attire under a full moon. Wife wearing a fuchsia saree with a red veil, holding a karva chauth pooja thali, looking at her husband. Husband wearing a white kurta dhoti, holding a gift. Soft candlelit ambience. Make the photo look real.

गार्डन में पूजा का सीन के लिए

Prompt: Recreate the attached photo in the Karva Chauth puja scene: Wife in a silver lehenga and jewellery, holding a puja thali. Husband in a sherwani, standing in a garden full of roses. Garden lit with diyas all around. Make it look real with a bright moon.

रोमांटिक शाम का लुक के लिए

Prompt: Recreate the attached image in the evening Karva Chauth look of a romantic couple: Wife wearing bridal jewellery and red saree, husband beside her with sieve and moon, soft lighting, romantic mood. Make the image look real.

चांद को निहारते हुए के लिए

Prompt: Recreate the attached photo like a Moon gazing couple holding hands, looking at each other: wife in an elegant pink gown and chooda on her wrists, husband next to her wearing a sherwani. Real-looking image, with full moon night sky.

इन प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल कैसे करें?

Gemini में इन प्रॉम्प्ट्स का उपयोग करना बहुत आसान है. इसके लिए Google Gemini खोलें और नैनो बनाना आइकन (केले के आकार का) पर क्लिक करें. फिर अपनी चुनी हुई कपल फोटो को Gemini में अपलोड करें. ऊपर दिए गए प्रॉम्प्ट्स में से किसी एक को कॉपी करके टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें. आप चाहें तो प्रॉम्प्ट में ‘HD quality’ या ‘skin tone consistency’ जैसे शब्द भी जोड़ सकते हैं. अब जेनरेट करें और AI के जादू का इंतजार करें.

बेस्ट रिजल्ट के लिए कुछ खास टिप्स

  • अगर आप चाहते हैं कि आपकी AI से बनी तस्वीर बिल्कुल असली और शानदार लगे, तो इन टिप्स का ध्यान रखें:
  • ऐसी फोटो चुनें जिसमें चेहरे साफ दिख रहे हों और रिजॉल्यूशन अच्छा हो.
  • आप चाहें तो प्रॉम्प्ट में ‘include kalire’ या ‘add chooda’ जैसे पारंपरिक एलिमेंट्स भी जोड़ सकते हैं.
  • अजीब रिजल्ट से बचने के लिए, आप ‘no blur’ या ‘no distortion’ जैसे नेगेटिव प्रॉम्प्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • त्योहारी मूड के लिए, प्रॉम्प्ट में ‘warm tone’ (पीले, सुनहरे, लाल रंग) जोड़ने के लिए कहें.

यह भी पढ़ें: ज्यादातर लोग नहीं जानते फोन के ये सीक्रेट कोड्स, खोल कर रख देते हैं फोन के एक-एक राज, आखिरी वाला तो अपने रिस्क पर करें ट्राई!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo