भूकंप का अलर्ट अब मिलेगा Android Phones पर.. जानें चालू करने का तरीका, फायदे और सबकुछ
Android Phones में Google की और से Earthquake Alert System को ऐड कर दिया है.
यह फीचर फोन को एक Mini Seismometers की तरह इस्तेमाल करने वाला है, जिससे भूकंप आदि का पता चलने वाला है.
इस फीचर की मदद से भूकंप आने से पहले ही ग्राहकों को अलर्ट वार्निंग मिलेगी.
दुनिया भर में आज ऐसा माहौल बन रहा है, जब भूकंप आदि का आना आम सी बात हो गई है. किस भी चेतावनी के बिना भूकंप आ जाते हैं और अभी तक जान माल का बड़ा नुकसान करते आये हैं. इसके अलावा अगर Delhi-NCR की बात करें तो यह भी Red Alert पर ही रहता है, आजकल देखा जा रहा है कि यहाँ भी भूकंप जल्दी जल्दी आने लगे हैं. माहौल तो ऐसा बन रहा है कि महीने में कई कई बार भूकंप आने लगे हैं. हालाँकि, ज्यादातर भूकंप बेहद हल्के होते हैं और इनसे ज्यादा कुछ नुकसान नहीं होता है. हालाँकि, कोई भी किसी प्राकृतिक आपदा को नहीं रोक सकते हैं, लेकिन आज के दिनों में तकनीकी हमारी कुछ मदद जरुर कर सकती है. तकनीकी की मदद से भूकंप के अलर्ट मिल सकते हैं और इस अलर्ट के साथ सभी समय पर सही स्थान पर पहुंचा जा सकता है. गूगल ने इस काम को अब आसान बना दिया है. असल में, गूगल ने एंड्राइड फोन के ग्राहकों के लिए एक नोटिफिकेशन सिस्टम को शुरू कर दिया है. आइये जानते है कि इसे कैसे चालू किया जा सकता है और कैसे बचा जा सकता है.
SurveyGoogle का एंड्राइड फोन के ग्राहकों के लिए नया फीचर
Google ने एक नए Android Earthquake Alerts System को डेवेलप किया है, जो अभी के लिए एंड्राइड फोन के ग्राहकों के लिए आया है. इस फीचर के लिए, कंपनी यानी Google यूजर्स के स्मार्टफोन को एक Mini Seismometers के तौर पर इस्तेमाल करने वाली है, यह भूकंप आदि को डिटेक्ट करने के साथ साथ यूजर्स को चेतावनी भी देने वाला है. हालाँकि, जैसे ही यह अन्य डिवाइसेज से डेटा को इकट्ठा कर लेता है तो यह बड़ी तेजी से आपको लोकेशन के साथ साथ भूकंप का magnitude आदि भी बना देने वाला है.
उदाहरण के लिए, मानकर चलिए कि किसी भी फोन को कोई मूवमेंट नजर आता है तो यह डेटा को रफ़ लोकेशन के साथ गूगल के सर्वर्स पर सेंड कर देने वाला है. जब, कुछ अन्य डिवाइसेज को इसी लोकेशन से और भी ज्यादा डेटा प्राप्त होता है तो यह जल्दी से उस इलाके के लोगों को अलर्ट भेज देने वाला है.
हालाँकि, California, Oregon और Washington जैसे रीजन के लिए गूगल की और से ShakeAlert नेटवर्क के साथ साझेदारी भी की गई है. इस नेटवर्क के द्वारा लगभग लगभग 1600 Seismic Sensors का इस्तेमाल किया जाता है, यही भूकंप आदि को डिटेक्ट करते हैं. यह सेंसर डेटा को एंड्राइड सिस्टम पर भेजते हैं, इसके बाद नजदीकी यूजर्स को वार्निंग/चेतावनी भेज दी जाती है.
Google Android Phones पर दो तरह के अलर्ट भेजने वाला है!
- Be Aware Alerts: यह कम Magnitude के भूकंप के लिए है जो 4.5+ आदि के होते हैं.
- Take Action Alert: यह अलर्ट बड़े भूकंप के लिए होते हैं. इस तरह के अलर्ट में आपको जल्दी से किसी सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा जाता है.
Earthquake Alerts को कैसे एनेबल करें!
अगर आप अपने एंड्राइड फोन में Earthquake Alerts System को ऑन करना चाहते हैं तो आपको निचे स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले एक बात का खास ध्यान रखें कि आपका फोन एंड्राइड 5.0 से आगे के किसी भी वर्जन पर चल रहा होना चाहिए.
- इसके अलावा इस बात को सुनिश्चित करें कि आपके पास Active Internet Connection होने वाला है. इसके साथ साथ लोकेशन सेवायें भी एनेबल होना जरुरी है.
- अब जब आप इन दो चीजों को देख और जांच परख चुके हैं. इसके बाद आपको सेटिंग आइकॉन पर जाना है.
- इसके बाद आपको Safety और Emergency सेवाओं पर क्लिक करना है.
- हालाँकि, अगर आपको यह फीचर नहीं मिल रहा है तो आपको लोकेशन ओपन करके एडवांस्ड पर टैप करना है.
- यहाँ आपको Earthquake Alerts को मेनू में खोजना है.
- अगर यह स्विच ऑफ है तो आपको इस सेवा को टर्न ऑन कर देना है.
जैसे ही आप इस सेवा को एनेबल कर देते हैं तो अलर्टस आना शुरू हो जायेंगे, चाहे आप अपने फोन को इस्तेमाल कर रहे हों या नहीं. इस फीचर को ऑन करने के बाद आप अपनी जान बचाने के लिए कुछ सबसे महत्त्वपूर्ण समय मिलने वाला है. कुछ सेकंड पहले आया अलर्ट भी आपकी जान बचा सकता है. आप समय पर एक सुरक्षित जगह पर पहुँच सकते हैं. यह फीचर एक कमाल का फीचर है. सभी एंड्राइड फोन इस्तेमाल करने वालों को इसे ऑन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: क्या खरीदना चाहिए सस्ते में आने वाला देसी Dragon Phone, ये 5 फीचर्स देखकर समझ आ जायेगा पूरा गुना-गणित
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile