Mirzapur के कालीन भैया का खौफ भी इस वेब-सीरीज के आगे फीकी! क्राइम-गैंगस्टर का खतरनाक खेल, IMDb रेटिंग 8.5

Mirzapur के कालीन भैया का खौफ भी इस वेब-सीरीज के आगे फीकी! क्राइम-गैंगस्टर का खतरनाक खेल, IMDb रेटिंग 8.5

वेब-सीरीज देखने वालों को Mirzapur का नाम याद ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. Mirzapur ने आते ही ऐसा भौकाल मचाया कि फैन्स तो अभी तक इसके डायलॉग याद हैं. Amazon Prime Video पर आई इस वेब-सीरीज के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं. क्राइम-थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए तो यह मस्ट वॉच सीरीज है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सबसे पहले साल 2018 में Mirzapur को रिलीज किया गया था. इसकी लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती चली गई. अभी इस वेब-सीरीज को IMDb पर 8 से ज्यादा रेटिंग मिली. यानी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों ने इसको किस कदर प्यार दिया.

Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होने वाली Mirzapur उत्तर प्रदेश के अपराध-प्रधान इलाकों में बसी एक क्राइम ड्रामा है. कहानी अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अंडरवर्ल्ड का बादशाह है. गुड्डू (अली फजल) और बबलू पंडित (विक्रांत मैसी) जैसे छोटे शहर के लड़के इस दुनिया में फंसते हैं और फिर शुरू होता है बदले, सत्ता और हिंसा का खेल.

Mirzapur के नए सीजन की रिलीड डेट को लेकर फिलहाल तो कई अपडेट नहीं है लेकिन, अगर आप Mirzapur से भी धाकड़ सीरीज देखना चाहते हैं तो उसके बारे में यहां पर बता रहे हैं. हम बात कर रहे हैं Sacred Games की. Sacred Games की कहानी आपका दिल जीत लेगी.

साल 2018 में आई थी Sacred Games

Sacred Games भी साल 2018 में आई थी. हालांकि, इसकी IMDb रेटिंग मिर्जापुर से ज्यादा है. इस वेब-सीरीज को Netflix पर स्ट्रीम किया जा रहा है. इसकी कहानी का जादू लोगों पर लोगों खूब चला. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की एक्टिंग इस वेब-सीरीज को एक कदम आगे ले जाती है.

Netflix की पहली भारतीय ओरिजिनल सीरीज

आपको बता दें कि यह Netflix की पहली भारतीय ओरिजिनल सीरीज है. Sacred Games विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है. यह सिर्फ क्राइम ड्रामा नहीं, बल्कि एक दार्शनिक थ्रिलर है, जो राजनीति, धर्म और अस्तित्व के सवालों को उभारती है. इसकी कहानी सरताज सिंह (सैफ अली खान) से शुरू होती है.

उसे जब गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी), एक कुख्यात गैंगस्टर से कॉल आता है, जो शहर को बचाने का दावा करता है. यह कहानी दशकों तक फैली है, जिसमें भ्रष्टाचार, धार्मिक उग्रवाद और अंडरवर्ल्ड का मिश्रण है. अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने का निर्देशन, और नवाजुद्दीन व पंकज त्रिपाठी (दोनों सीरीज में) का अभिनय इसे बेजोड़ बनाता है.

अगर आपने अभी तक Sacred Games नहीं देखी है तो इसको आज ही देखने का प्लान बना लें. इसको आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं. एक बार आप इस सीरीज को देखने बैठ गए तो पूरी सीरीज खत्म किए बिना नहीं उठेंगे.

यह भी पढ़ें: रास्ता साफ, भारत में जल्द आने वाला है Starlink, लॉन्च से पहले जान लें कीमत और लगाने का खर्च

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo