‘Maharaja’ देख फट गया था दिमाग, इन 5 फिल्मों देख विजय सेतुपति भी बजाएंगे सीटी, क्लाइमैक्स देख नींद हो जाएगी गायब

‘Maharaja’ देख फट गया था दिमाग, इन 5 फिल्मों देख विजय सेतुपति भी बजाएंगे सीटी, क्लाइमैक्स देख नींद हो जाएगी गायब

तमिल फिल्म ‘Maharaja’ की दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा हुई. निर्देशक निथिलन स्वामीनाथन की यह दूसरी फिल्म है और विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म के रूप में भी इसे पहचान मिल रही है. इस फिल्म की खास बात है इसका स्क्रीनप्ले स्ट्रक्चर और क्लाइमेक्स ट्विस्ट, जिसने दर्शकों को चौंका कर रख दिया.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिल्म में जेंडर पॉलिटिक्स पर सवाल उठाए जा सकते हैं, लेकिन इसकी कहानी कहने की कला जबरदस्त है. इन्हीं दो पहलुओं ट्विस्ट और नॉन-लीनियर नैरेशन को ध्यान में रखते हुए, हम ऐसी फिल्मों की लिस्ट पेश कर रहे हैं. ये ‘Maharaja’ की तरह ही देखने वालों को हैरान कर देंगी.

Kurangu Bommai (2017)

‘Maharaja’ के निर्देशक निथिलन स्वामीनाथन की पहली फिल्म ‘Kurangu Bommai’ भी समान स्क्रीनप्ले अपनाती है. फिल्म में कॉमेडी और रोमांस की परतों के साथ एक गहरा ट्विस्ट है. फिल्म की कहानी एक मंकी प्रिंट वाले ब्लैक बैग के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ‘Maharaja’ के डस्टबिन जैसे ही प्लॉट डिवाइस का काम करता है. इसका तीसरा एक्ट और क्लाइमेक्स डार्क और दिल दहला देने वाला है.

Ela Veezha Poochira (2022)

मलयालम फिल्म निर्देशक शाही कबीर की इस फिल्म में सस्पेंस को धीरे-धीरे उजागर किया गया है. एक ही लोकेशन में घूमती यह फिल्म ‘Maharaja’ जैसी सेटिंग से मिलती-जुलती है. यहां भी नायक सिस्टम पर भरोसा छोड़कर खुद न्याय की राह पकड़ता है, लेकिन फिल्म की टोन और भी ज़्यादा सिनिकल है.

Missing (2022)

जापानी फिल्म ‘Missing’ की कहानी एक छोटी लड़की की है जो अपने लापता पिता की तलाश कर रही है. यहां स्क्रीनप्ले हर एक्ट में पर्सपेक्टिव शिफ्ट करता है और धीरे-धीरे एक बेहद गहरे और नैतिक रूप से जटिल ट्विस्ट तक ले जाता है. अंत में फिल्म दिल तोड़ देने वाली है.

The Usual Suspects (1995)

अगर ‘Maharaja’ में डस्टबिन के गायब होने की रिपोर्ट से कहानी शुरू होती है, तो ‘The Usual Suspects’ में वर्बल किन्ट की कहानी भी उतनी ही रहस्यमयी है. यह फिल्म दर्शकों को एक झूठी कहानी में उलझाकर अंत में जो ट्विस्ट देती है, उसे सिनेमा इतिहास का सबसे बड़ा क्लाइमेक्स माना जाता है.

Oldboy (2003)

‘Oldboy’ आमतौर पर अपनी हिंसा और एक्शन के लिए जानी जाती है, लेकिन इसकी सबसे खास बात इसका ट्विस्ट है. ‘Maharaja’ की तरह यह फिल्म भी बदले की भावना को एक घातक जुनून में बदलती है, और अंत में यह साफ हो जाता है कि बदला लेना एक कीमत के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: YouTube पर आया जबरदस्त फीचर, 500 सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स की भी होगी बंपर कमाई!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo