नास्तिक ‘पुजारी’ और भूत की दोस्ती..OTT पर आ गई जबरदस्त कॉमेडी फिल्म, IMDb पर 8 रेटिंग, हंसते-हंसते दर्द करेगा पेट
क्या एक नास्तिक इंसान और एक भूत के बीच दोस्ती हो सकती है? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार Nivin Pauly इसी अनोखी कहानी को पर्दे पर लेकर आए हैं. हंसी, मजाक और भावनाओं से भरी फिल्म ‘Sarvam Maya‘ में एक ऐसे संगीतकार की कहानी है जो पार्ट-टाइम पुजारी भी है, लेकिन भगवान में नहीं मानता. जब उसकी मुलाकात एक भूत से होती है, तो कैसे उसकी जिंदगी बदल जाती है, यह देखना काफी दिलचस्प है.
Surveyकब और कहाँ देखें?
Akhil Sathyan द्वारा लिखित और निर्देशित मलयालम कॉमेडी फैंटेसी फिल्म Sarvam Maya की OTT रिलीज तारीख आखिरकार आ गई है.यह फिल्म आज, 30 जनवरी 2026 से स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. इसे आप केवल JioHotstar पर देख सकते हैं. इसे ऑनलाइन देखने के लिए आपके पास एक एक्टिव सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है.
कहानी: हंसी और इमोशन का मेल
यह एक हल्की-फुल्की ड्रामा (Light-hearted drama) फिल्म है जिसकी कहानी काफी हटकर है. कहानी एक नास्तिक संगीतकार (Atheist Musician) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पार्ट-टाइम पुजारी का काम भी करता है. उसकी जिंदगी तब पूरी तरह पलट जाती है जब उसका सामना एक भूत से होता है.
धीरे-धीरे उनके बीच एक अनोखी दोस्ती पनपती है. भूत उसे जिंदगी की मुश्किलों से निकलने में मदद करता है. दोनों मिलकर अपने अतीत (Past) का सामना करते हैं और भावनात्मक सुकून (Emotional Closure) हासिल करते हैं. फिल्म के दृश्य मजेदार होने के साथ-साथ ड्रामेटिक भी हैं.
कास्ट और क्रू
फिल्म में Nivin Pauly और Riya Shibhu मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा Aju Varghese, Priya Prakash Varrier (‘विंक गर्ल’) और Vineeth जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. सभी कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म का संगीत Justin Prabhakaran ने दिया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी Sharan Velayudhan Nair ने संभाली है.
बॉक्स ऑफिस और रिस्पॉन्स
यह फिल्म सिनेमाघरों में 25 दिसंबर 2025 (क्रिसमस) को रिलीज हुई थी, जहाँ इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. दर्शकों और क्रिटिक्स ने इसे खूब पसंद किया है, जिसका सबूत इसकी IMDb रेटिंग है जो 8.0/10 है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile