“द बर्निंग ट्रेन” से भी कई गुना खतरनाक है ये फिल्म, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, Netflix पर हिंदी में उपलब्ध, आज ही देख डालें
Movie Like The Burning Train: साल 1980 में आई फिल्म The Burning Train के लोग अभी भी दीवाने हैं. धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, जितेंद्र जैसे सितारों से भरी यह फिल्म आपको रोलर कोस्टर राइड पर ले जाती है. इसको आप फ्री में YouTube के अलावा Amazon Prime Video या Jiohotstar पर देख सकते हैं. अब The Burning Train जैसी ही एक और मूवी रिलीज हुई है. जिसे आपको मिस नहीं करनी चाहिए.
Surveyहम बात कर रहे हैं जापानी फिल्म Bullet Train Explosion की. इस फिल्म में भी आपको इमोशनल ड्रामा और रनवे ट्रेन की रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी. The Burning Train ने स्टार-स्टडेड कास्ट, इमोशनल ड्रामा और रनवे ट्रेन की रोमांचक कहानी से भारतीय सिनेमा में ट्रेन डिजास्टर जॉनर का बेंचमार्क सेट किया था.
Bullet Train Explosion उसी रोमांच को नए जमाने के स्टाइल में पेश करता है. यह The Burning Train के फैन्स के लिए एकदम परफेक्ट है. The Burning Train ने एक जलती हुई ट्रेन, पर्सनल ड्रामा, सस्पेंस और बड़े पैमाने के डिजास्टर सीन्स के साथ दर्शकों का दिल जीता था. इसका ह्यूमन टच—पैसेंजर्स की कहानियां, उनके स्ट्रगल्स और हीरोइज़्म ने इसे आइकॉनिक बनाया. Bullet Train Explosion भी यही फॉर्मूला फॉलो करता है, लेकिन मॉडर्न टेक्नोलॉजी, फास्ट-पेस्ड नैरेटिव और शानदार VFX के साथ.
इसकी कहानी की बात करें तो फिल्म एक हाई-स्पीड ट्रेन में सेट है. जिसमें गवर्नमेंट ऑफिशियल्स, डिग्निटरी और आम लोग सवार हैं. कहानी तब रफ्तार पकड़ती है, जब टेरेरिस्ट ग्रुप ट्रेन पर कब्ज़ा कर लेता है और धमकी देता है कि उनकी मांगें पूरी न हुईं तो ट्रेन को उड़ा देगा. The Burning Train की तरह यह फिल्म भी मोरल डिलेमा, इमोशनल ड्रामा और डिजास्टर के बीच बैलेंस बनाती है.
रोमांच और एक्शन दोनों का ओवरडोज
Bullet Train Explosion में आपको रोमांच और एक्शन दोनों देखने को मिलेगा. फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स हैं, जैसे ट्रेन का डिरेल होने का खतरा, टेरेरिस्ट्स के साथ फाइट्स और एक शानदार ट्रेन-स्टेशन स्टैंडऑफ फिनाले. VFX और सिनेमैटोग्राफी इसे The Burning Train से ज्यादा ग्रैंड बनाते हैं.
फिल्म सिर्फ एक्शन पर नहीं रुकती. इसमें एक हीरोइक इंजीनियर है, जो टाइम के खिलाफ रेस कर रहा है, और एक टेक एक्सपर्ट, जो ज़िंदगी-मौत के फैसले लेता है. डायवर्स बैकग्राउंड्स के पैसेंजर्स की कहानियां The Burning Train की एनसेंबल स्टोरीटेलिंग की याद दिलाती हैं.
The Burning Train की तरह कहानी
परिवार, बलिदान और इंसानियत की थीम्स फिल्म को दिल से जोड़ती हैं, जैसा कि The Burning Train में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की कहानी ने किया था. 144 मिनट की रनटाइम में फिल्म फास्ट-पेस्ड है, जिसमें CGI, ड्रोन शॉट्स, और रियलिस्टिक एक्सप्लोज़न्स का यूज हुआ है. यह The Burning Train के 80 के दशक के स्टाइल को 2025 का मॉडर्न टच देता है. इसको आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं. अच्छी बात है कि इसको हिंदी में भी उपलब्ध करवाया गया है.
अगर आपको The Burning Train का ट्रेन का जलना, पैसेंजर्स का स्ट्रगल और हीरो का बलिदान पसंद था, तो Bullet Train Explosion का टेरेरिस्ट टेकओवर और रेस्क्यू मिशन वही वाइब देगा.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile