OTT This Week: इस हफ्ते एक से बढ़कर एक धमाकेदार मूवी और सीरीज, सस्पेंस से लेकर कॉमेडी तक, देखें पूरी लिस्ट
दिसंबर की सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और रजाई में दुबक कर बिंज-वॉचिंग करने का इससे अच्छा मौसम और क्या हो सकता है? इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स ने आपके वीकेंड को शानदार बनाने का पूरा इंतजाम कर लिया है. मैडॉक फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी ‘थम्मा’ (Thamma) आखिरकार Amazon Prime Video पर दस्तक दे रही है. इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फ्रेश जोड़ी आपको डराने और हंसाने आ रही है.
Surveyलेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती! Netflix पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला कोरियन थ्रिलर और SonyLIV पर एक इंटेंस क्राइम ड्रामा भी आ रहा है. एंगेजिंग हॉरर-कॉमेडी से लेकर न चूकने वाले थ्रिलर्स तक, इस हफ्ते हर किसी के लिए कुछ न कुछ नया है. आइए आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली टॉप OTT मूवी और सीरीज के बारे में बताते हैं.
Thamma
कहां देखें- Amazon Prime Video
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (‘स्त्री’, ‘मुंज्या’ वाला) का पांचवां प्रोजेक्ट ‘थम्मा’ अब आपके घर आ गया है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी एक पत्रकार और एक वैम्पायर जैसे प्राणी (जिसे बेताल कहा जाता है) के इर्द-गिर्द घूमती है. उनके बीच की भावनाएं एक वर्जित रोमांस (forbidden romance) को जन्म देती हैं. लेकिन क्या उनका प्यार प्राचीन सुपरनैचुरल ताकतों और मानवता के लिए खतरे का सामना कर पाएगा? यह फिल्म डर, हंसी और रोमांस का एक अनोखा मिश्रण है.
The Price of Confession
कहां देखें- Netflix
अगर आप K-Drama के शौकीन हैं, तो Netflix आपके लिए एक जबरदस्त मिस्ट्री थ्रिलर लेकर आया है. कहानी एक कला शिक्षिका की है जिस पर अपने पति की हत्या का आरोप है. उसे एक रहस्यमय अजनबी द्वारा बाहर निकलने का रास्ता पेश किया जाता है, लेकिन एक शर्त पर – उसे एक और हत्या करनी होगी! किम गो यून और जियोन डू-योन स्टारर यह सीरीज आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देगी.
Kuttram Purindhavan
कहां देखें – SonyLIV
एक छोटे से शहर में सेट, यह एक इंटेंस क्राइम ड्रामा है जो एक रिटायर हो रहे गांव के फार्मासिस्ट, भास्कर के जीवन पर आधारित है. उसका जीवन तब एक नाटकीय मोड़ लेता है जब वह एक लापता बच्चे के मामले में उलझ जाता है. सच्चाई को उजागर करने के लिए वह एक पुलिस कांस्टेबल के साथ एक असहज गठबंधन बनाता है.
The Great Pre-Wedding Show
कहां देखें- ZEE5
अगर आप कुछ हल्का-फुल्का देखना चाहते हैं, तो यह तेलुगु फिल्म आपके लिए है. कहानी एक छोटे शहर के फोटोग्राफर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जीवन तब अराजकता में बदल जाता है जब एक हाई-प्रोफाइल प्री-वेडिंग शूट वाला मेमोरी कार्ड गायब हो जाता है. क्या वह क्लाइंट को पता चलने से पहले तस्वीरें वापस पा सकेगा? यह एक मजेदार स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमेडी है.
Stephen
कहां देखें- Netflix
यह एक डार्क तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जो एक मनोचिकित्सक (psychiatrist) की कहानी है. वह नौ लड़कियों के रहस्यमय तरीके से गायब होने के बाद एक खुद कबूल किए हुए सीरियल किलर की जांच कर रहा है. लेकिन अंततः सवाल उठता है: क्या वह दोषी है या किसी गहरे खेल का शिकार?
यह भी पढ़ें: OTT पर आ गईं साउथ की दो जबरदस्त मूवी, एक्शन के साथ कॉमेडी भरपूर, पता चल जाएगा फिल्मों का असली ‘बाप’ कौन!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile