पसंद आई थी संचिता बसु की Thukra Ke Mera Pyaar? उससे भी जबरदस्त हैं ये मूवी-वेब-सीरीज, प्यार-बदला की कहानी देख हिल जाएंगे!

पसंद आई थी संचिता बसु की Thukra Ke Mera Pyaar? उससे भी जबरदस्त हैं ये मूवी-वेब-सीरीज, प्यार-बदला की कहानी देख हिल जाएंगे!

Thukra Ke Mera Pyaar Like Movies and Web-Series: पिछले साल आखिरी में आई ठुकरा के मेरे प्यार वेब-सीरीज को लोगों ने काफी प्यार दिया. इस सीरीज के साथ रील स्टार संचिता बसु और धवल ठाकुर ने डेब्यू किया. समाजिक कारण से प्यार टूटने और बदला लेने की यह कहानी को लोगों को फिर पसंद आई. Disney+ Hotstar ने बताया कि यह वेब-सीरीज सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर आपने अभी तक Thukra Ke Mera Pyaar नहीं देखी है तो आप तुरंत इसे देख डालिए. अगर आपने इस सीरीज को देख लिया है और इसकी जैसी दूसरी वेब-सीरीज की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. नीचे आपको Thukra Ke Mera Pyaar से मिलती-जुलती वेब-सीरीज के बारे में बता रहे हैं.

Shaadi Mein Zaroor Aana

साल 2017 में आई इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया था. राजकुमार राव की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस मूवी को आप ZEE5 या Prime Video पर देख सकते हैं. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह दिल टूटने के बाद लड़का आईएएस बनकर अपनी प्रेमिका से बदला लेता है. कहानी आपको लगातार बांध कर रखती है. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को IMDb 7.5 रेटिंग मिली है.

Indori Ishq

अगर आपको भी प्यार, दिल टूटना और फिर बदला जैसी कहानी पसंद आती है तो इंदौरी इश्क आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है. आप इस वेब-सीरीज को Mx Player पर फ्री में देख सकते हैं. कॉलेज के प्यार के छूटने के बाद लड़का शराब और स्मोकिंग में डूब जाता है. यह वेब-सीरीज आपको लगातार बांधकर रखती है.

It’s Not That Simple

पहली बार इस सीरीज को 2016 में रिलीज किया गया था. अभी तक इसके दो सीजन आ चुके हैं. इसमें एक शहरी हाउसवाइफ (स्वरा भास्कर) की कहानी दिखाई है जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं है. लेकिन, उसके जीवन में ट्विस्ट तब आता है जब उसे स्कूल री-यूनियन के लिए बुलाया जाता है. जहां पर वह अपने एक्स-बॉयफ्रेंड से मिलती है. इस सीरीज को आप JioCinema पर देख सकते हैं.

Dhadak

जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर की इस मूवी को भी आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इस फिल्म को साल 2018 में रिलीज किया गया था. फिल्म की कहानी राजस्थान में सेट है. जहां पर ओनर किलिंग और जातिवाद को दिखाया गया है. खासतौर पर जब दोनों इश्क में होते हैं तो उसका अंजाम कैसा होता है आप इस फिल्म में देख पाएंगे. इसको आप Prime Video पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo