UP का सनकी कातिल..मचा दिया था कत्ले आम, सच्ची घटना पर बनी है ये सीरीज, IMDB पर तगड़ी रेटिंग

UP का सनकी कातिल..मचा दिया था कत्ले आम, सच्ची घटना पर बनी है ये सीरीज, IMDB पर तगड़ी रेटिंग

उत्तर प्रदेश को आमतौर पर राजनीति और अपराध की सुर्खियों में देखा जाता है. इस पर कई वेब-सीरीज या मूवीज भी बन चुकी है. लेकिन, कुछ समय पहले आई एक सीरीज अब भी लोगों के दिमाग से नहीं जा रही है. Netflix पर आई इस सीरीज को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी. लेकिन, अगर आपने अभी तक इसको नहीं देखा है तो अब इसको अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हम बात कर रहे हैं Netflix की चर्चित क्राइम डॉक्यूमेंट्री सीरीज “Indian Predator: The Diary of a Serial Killer” की. यह शो किसी फिक्शन पर नहीं, बल्कि UP के कुख्यात सीरियल किलर राजा कोलंदर की सच्ची कहानी पर आधारित है. इस सीरीज ने ऑनलाइन दर्शकों को चौंका कर रख दिया है और लोग इसे OTT पर बिंज-वॉच कर रहे हैं.

एक पत्रकार की गुमशुदगी से कहानी की शुरुआत

यह केस शुरू होता है प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) के एक स्थानीय क्राइम रिपोर्टर दरगेश सिंह की गायब होने की रिपोर्ट से. पहले तो इसको सामान्य केस की तरह ट्रीट किया जाता है लेकिन जब पुलिस मामले की तह में जाती है तो ऐसे-ऐसे राज सामने आते हैं कि पूरा देश अंचभित हो जाता है.

दरअसल पुलिस को राजा कोलंदर नाम के एक शख्स पर शक होता है. गिरफ्तारी के बाद जैसे ही पुलिस ने राजा के घर की तलाशी लेती है उन्हें एक डायरी और कुछ हड्डियां मिलती हैं. वह डायरी जांच को पूरी तरह बदल कर रख देती है. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती है नए-नए राज सामने आने लगते हैं. जिसको जानकर पुलिस वाले भी सन्न रह जाते हैं.

डायरी में दर्ज थे 13 और नाम

जांच में पता चला कि राजा कोलंदर केवल पत्रकार की हत्या का आरोपी नहीं, बल्कि एक सीरियल किलर है. जिसने कम से कम 13 लोगों को बेरहमी से मार डाला था. वह अपनी डायरी में हत्या करने के तरीके, लोगों के नाम और उनकी “कमजोरियों” को दर्ज करता था. राजा का मानना था कि वह शुद्धिकरण का कार्य कर रहा है यानी समाज से ‘निकृष्ट’ लोगों को खत्म कर रहा है.

मन में बैठी थी सत्ता की भूख

राजा कोलंदर का संबंध दलित समुदाय से था और वह सामाजिक हीनता की भावना से ग्रसित था. उसने खुद को ‘राजा’ का अवतार मान लिया था और चाहता था कि लोग उसे डरें, उसका सम्मान करें. उसकी पत्नी पंचायत चुनाव में खड़ी हुई थी और राजा को लगता था कि पत्रकार दरगेश सिंह उसकी राजनीति को नुकसान पहुंचा रहा है और यही हत्या की वजह बनी.

सीरीज में दिखाया गया है कि राजा न केवल एक मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स था, बल्कि उसमें एक सोशल क्लाइम्बिंग साइकोलॉजिस्ट की सोच भी थी. वह खुद को दूसरे लोगों से श्रेष्ठ मानता था और अपनी हिंसा को ‘दिव्य कार्य’ मानता था.

कहां देखें?

इसको आप बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं. इसको 7.1/10 IMDB रेटिंग मिली है. इसमें आपको टोटल 3 एपिसोड्स देखने तो मिलेंगे. ओरिजिनली यह हिंदी में है लेकिन डबिंग के साथ दूसरी भाषाओं में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo