भूल जाएंगे धुरंधर का बवंडर और RRR! OTT पर आ गई साउथ की जबरदस्त एक्शन फिल्म, हर मिनट बढ़ता जाता है एक्शन

भूल जाएंगे धुरंधर का बवंडर और RRR! OTT पर आ गई साउथ की जबरदस्त एक्शन फिल्म, हर मिनट बढ़ता जाता है एक्शन

खेल का मैदान हो या जंग का मैदान, जीत उसी की होती है जिसके इरादे फौलादी हों. क्या होता है जब एक फुटबॉल खिलाड़ी, जिसका सपना लंदन के बड़े स्टेडियम में खेलना है, अचानक आजादी की लड़ाई के बीच फंस जाता है? Netflix पर रिलीज हुई फिल्म ‘Champion’ इसी जज्बे और संघर्ष की कहानी है. यह सिर्फ गोल करने की कहानी नहीं, बल्कि इतिहास के पन्नों में दबी उस क्रांति की दास्तान है जिसने हैदराबाद की तकदीर बदल दी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कब और कहाँ देखें?

अगर आप स्पोर्ट्स ड्रामा और ऐतिहासिक फिल्मों के शौकीन हैं, तो Champion अब आपके लिए Netflix पर उपलब्ध है. यह फिल्म मूल रूप से तेलुगु में है, लेकिन आप इसे तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी देख सकते हैं. इसे साउथ इंडिया के दर्शकों को ध्यान में रखकर कई भाषाओं में रिलीज किया गया है.

सिकंदराबाद से लंदन तक का सपना

फिल्म की कहानी आजादी से पहले (Pre-independence) के सिकंदराबाद की है. फिल्म में Roshan Meka ने ‘माइकल विलियम्स’ का किरदार निभाया है, जो एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी है और लंदन जाकर खेलना चाहता है. उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब वह ‘बैरांपल्ली विद्रोह’ के दौरान रजाकारों के खिलाफ प्रतिरोध में फंस जाता है. यह कहानी दिखाती है कि कैसे एक खिलाड़ी की महत्वाकांक्षा इतिहास की एक बड़ी घटना से टकराती है.

कास्ट और क्रू

नेशनल अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर प्रदीप अद्वैतम (Pradeep Advaitham) ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.

  • लीड रोल: Roshan Meka ने इसमें एक संवेदनशील और साहसी अभिनय किया है. उनके साथ Anaswara Rajan और Kalyan Chakravarthy Nandamuri भी अहम भूमिकाओं में हैं.
  • सपोर्टिंग कास्ट: फिल्म में Vennela Kishore, नरेश और लक्ष्मण मीसाला जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं.
  • प्रोडक्शन: इसे ‘स्वप्ना सिनेमा’ (Swapna Cinema) के बैनर तले प्रियंका दत्त ने प्रोड्यूस किया है.

कैसा है रिस्पॉन्स?

फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसकी कहानी और रोशन मेका की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. IMDb पर इसे 7.4/10 की रेटिंग मिली है, जो इसे एक ‘मस्ट वॉच’ (Must Watch) फिल्म बनाती है.

यह भी पढ़ें: YouTube पर फ्री में देखें बिना Ads के वीडियो, Jio के पास है तगड़ा जुगाड़, एक भी पैसे खर्च के बिना मिलेंगे Premium फीचर्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo