Aashram 4 को लेकर आ गई बड़ी खुशखबरी! जानें कब आ रहा है नया सीजन, भोपा स्वामी ने खोला राज!
Bobby Deol की पॉपुलर वेब सीरीज Aashram एक बार फिर सुर्खियों में है. कई लोगों को मानना है कि इस वेब-सीरीज की वजह से ही बॉबी देओल का कमबैक हो पाया. हालांकि, इसके अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं. इस साल की शुरूआत में Aashram सीजन 3 का पार्ट 2 रिलीज किया गया था.
Surveyलेकिन, अब लोगों को Aashram Season 4 का इंतजार है. इसको लेकर अभी कोई फिक्स तारीख नहीं आई है. लेकिन, शो में भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले अभिनेता Chandan Roy Sanyal ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है. एक न्यूज साइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसके नए सीजन के बारे में बताया.
‘इस साल आ रही Aashram Season 4’
Chandan Roy Sanyal ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हर जगह लोग बस एक ही सवाल पूछते हैं कि “आश्रम 4 कब आ रहा है?” इसी पर उन्होंने जवाब दिया, “मैं सभी दर्शकों को बताना चाहता हूं कि Aashram का चौथा सीजन इसी साल रिलीज होने वाला है. इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और सारी तैयारियां भी पूरी हैं.”
उनकी बात से समझा जा रहा है कि Aashram 4 दिसंबर 2025 में MX Player पर स्ट्रीम किया जाएगा, हालांकि आधिकारिक रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. लेकिन, अगर ऐसा होता है तो फैन्स को सबसे ज्यादा खुशी होगी. खासकर सीजन 3 के पार्ट 2 खत्म होने के बाद कहानी दिलचस्प हो गई है.
आपको बता दें कि पिछले सीजन में दिखाया गया है भोपा के शुद्धिकरण के बाद से वह बाबा निराला से बदला लेता है. जिसकी वजह से बाबा निराला को जेल जाना पड़ता है और भोपा स्वामी Ashram का पूरा साम्राज्य हथिया लेता है. अगले सीजन में देखना दिलचस्प होगा कि क्या बाबा को उनका साम्राज्य वापस मिलता है या भोपा का दबदबा कायम रहेगा.
सीरीज की राइटिंग
Aashram सीरीज की लेखनी भी उतनी ही दमदार रही है जितना इसका निर्देशन. Madhvi Bhatt, Avinash Kumar, Sanjay Masoomm, Tejpal Singh Rawat और Kuldeep Ruhil जैसे लेखकों ने मिलकर इस कहानी को लिखा है. इस सीरीज का पहला सीजन 28 अगस्त 2020 को MX Player पर आया था, जिसे फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता था.
इसके बाद दूसरा सीजन 11 नवंबर 2020 को रिलीज हुआ और तीसरा सीजन जून 2022 में आया. हर सीजन के साथ इस शो की पॉपुलैरिटी बढ़ती गई और क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी इसे खूब सराहा. इसी कारण शो को चौथे सीजन के लिए हरी झंडी मिली है, जिस पर काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile