IMDb पर 9 रेटिंग, परिवार संग देखें Prime Video पर मौजूद ये कॉमेडी वेब-सीरीज, हंसते-हंसते फुल जाएगा पेट!

IMDb पर 9 रेटिंग, परिवार संग देखें Prime Video पर मौजूद ये कॉमेडी वेब-सीरीज, हंसते-हंसते फुल जाएगा पेट!

Top Comedy Web Series on Prime: अगर आप भी परिवार के साथ बैठकर वेब-सीरीज को एंजॉय करना चाहते हैं जो आपको और पूरे परिवार को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दें तो OTT पर ऐसी कई सीरीज मौजूद हैं. अच्छी बात है कि इन वेब-सीरीज में गाली-गलौच या हिंसा नहीं है जिसकी वजह से इसको हर उम्र के दर्शक देख सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Prime Video पर मौजूद इन वेब-सीरीज को IMDb पर भी काफी तगड़ी रेटिंग मिली है. किसी को 8 को किसी को 9 IMDb रेटिंग मिली है. अगर आप आज रात परिवार के साथ बैठकर कुछ देखने का सोच रहे हैं तो ये वेब-सीरीज काफी परफैक्ट ऑप्शन हैं. आइए आपको यहां पर इन वेब-सीरीज की लिस्ट बताते हैं जिन्हें आज रात आप एंजॉय कर सकते हैं.

Panchayat

इस लिस्ट में सबसे ऊपर है Panchayat. पंचायत के बिना तो यह लिस्ट ही अधूरी है. यह सबसे चर्चित वेब-सीरीज में रही है. इसके मीम और डॉयलॉग अभी भी वायरल होते रहते हैं. अभी तक इसके चार सीजन आ चुके हैं. इस वेब-सीरीज को IMDb पर 9 रेटिंग मिली है. अगर आपने अभी तक यह सीरीज नहीं देखी है तो आप इसको आज ही पूरे परिवार के साथ प्राइम वीडियो पर देखने का प्लान बना लें.

Gram Chikitsalay

अगर आप पंचायत के फैन रहे हैं तो फिर यह सीरीज भी आपको उसी नॉस्टेलेजिया में ले जाएगी. अगर आपने अभी तक इसको नहीं देखा है तो इसको भी अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें. इसमें एक डॉक्टर की कहानी दिखाई गई है जिसकी पहली पोस्टिंग गांव में होती है. वहां पर मरीजों का भरोसा जीतना और बाकी परेशानियों को झेलते हुए उन्हें क्या-क्या सामना करना पड़ता है वह देखने वाली बात है.

Yeh Meri Family

Prime Video पर एक और तगड़ी सीरीज जिसे आप इस लिस्ट में आप रख सकते हैं, उसका नाम Yeh Meri Family है. इस सीरीज को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो इसको आज ही देखने का प्लान बना लें. इसको IMDb पर 10 में 8.9 रेटिंग मिली है. इसके भी चार सीजन आ चुके हैं. इसमें मिडिल क्लास में होने वाले झगड़े, प्यार और बाकी पहलुओं को काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया है.

Happy Family: Conditions Apply

Prime Video पर एक और छिपा हुआ खजाना है जिसका नाम है Happy Family: Conditions Apply. इस सीरीज में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है. साल 2023 में आई इस वेब-सीरीज को भी आप पूरी फैमली के साथ बैठ कर देख सकते हैं. इस सीरीज को कई अवार्ड भी मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 के बाद अब Android की बारी, अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये 6 धमाकेदार फ्लैगशिप फोन, देख लें पूरी लिस्ट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo