‘Mandala Murders’ के रिलीज़ से पहले देख लें ये 5 थ्रिलर सीरीज, रग-रग में बस जाएगा खौफ!

‘Mandala Murders’ के रिलीज़ से पहले देख लें ये 5 थ्रिलर सीरीज, रग-रग में बस जाएगा खौफ!

रहस्य और रोमांच से भरपूर मर्डर मिस्ट्री सीरीज़ Mandala Murders 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ के लिए तैयार है। इस थ्रिलर सीरीज़ में एक ऐसी सीक्रेट सोसाइटी और भविष्यवाणी का जिक्र है, जो सदियों पुरानी है और कई हत्याओं से जुड़ी हुई है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

वाणी कपूर इस सीरीज़ में डिटेक्टिव रिया थॉमस की भूमिका में नजर आएंगी, जो अपने साथी विक्रम सिंह (वैभव राज गुप्ता द्वारा निभाया गया किरदार) के साथ इन रहस्यमय हत्याओं की जांच-पड़ताल करती हैं। जांच के दौरान उन्हें काले रीति-रिवाजों और जानलेवा साजिशों की एक गुप्त दुनिया का पता चलता है।

इस सीरीज़ में वाणी कपूर के साथ सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, सिद्धांत कपूर, रघुबीर यादव और मोनिका चौधरी भी अहम भूमिकाओं में हैं। मंडाला मर्डर्स के रिलीज से पहले आप ओटीटी पर 5 अन्य बेहतरीन थ्रिलर सीरीज़ देख सकते हैं.

The Night Manager

The Night Manager की कहानी शान सेनगुप्ता (आदित्य रॉय कपूर) नाम के एक पूर्व नेवी ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लग्ज़री होटल में नाइट मैनेजर बनता है। उसकी ज़िंदगी तब बदल जाती है जब वह एक ताकतवर बिज़नेसमैन शैली रंगता (अनिल कपूर) और उसके अवैध हथियार व्यापार के रहस्य में फंस जाता है। शो में शोभिता धुलिपाला और तिलोत्तमा शोम भी अहम भूमिकाओं में हैं। खबर है कि The Night Manager 2 भी जल्द आ सकता है।

Special Ops

Special Ops एक जासूसी पर आधारित सीरीज़ है जिसमें RAW एजेंट हिम्मत सिंह (के के मेनन) आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड को पकड़ने की कोशिश करते हैं। इसे नीरज पांडे ने बनाया और निर्देशित किया है। सीज़न 2 में कहानी साइबर-जासूसी पर शिफ्ट होती है, जहां हिम्मत एक ऐसे खतरनाक कारोबारी से भिड़ते हैं जो स्पाईवेयर के जरिए अर्थव्यवस्था को कंट्रोल करना चाहता है।

Asur

Asur की कहानी फॉरेंसिक एक्सपर्ट धनंजय ‘डीजे’ राजपूत (अर्शद वारसी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक के बाद एक हो रही हत्याओं की जांच करता है। ये हत्याएं प्राचीन हिंदू पौराणिक कथाओं, विशेष रूप से ‘काली’ से जुड़ी होती हैं। इसमें बरुण सोबती, अनुप्रिया गोयंका, ऋद्धि डोगरा और शरीब हाशमी भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज़ अपराध और पौराणिकता का अनोखा मेल है, जो अच्छाई-बुराई, हिंसा और साइकोलॉजिकल प्रभावों को गहराई से एक्स्प्लोर करती है।

Criminal Justice

यह सीरीज़ ब्रिटिश शो Criminal Justice का भारतीय वर्जन है। अब तक इसके 4 सीज़न आ चुके हैं और हर सीज़न में एक नई आपराधिक कहानी को दिखाया गया है। पंकज त्रिपाठी इसमें वकील माधव मिश्रा की भूमिका निभाते हैं, जो हर केस को अनोखे तरीके से सुलझाते हैं। सीरीज़ न्याय प्रणाली की खामियों, नैतिकता और व्यक्तिगत संघर्षों को उजागर करती है।

The Freelancer

इस सीरीज़ में अविनाश कामत (मोहित रैना) की कहानी दिखाई गई है, जो एक पूर्व पुलिस ऑफिसर से भाड़े का सैनिक बन जाता है। वह आलिया नाम की एक लड़की को बचाने सीरिया जाता है, जो एक आतंकवादी संगठन के झांसे में आ गई थी। यह शो A Ticket to Syria किताब पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर, कश्मीरा परदेसी, आयशा रज़ा मिश्रा समेत कई दमदार कलाकार हैं।

अगर आप Mandala Murders की तरह रहस्यमयी और रोमांचक कहानियों के शौकीन हैं, तो ये थ्रिलर सीरीज़ जरूर देखें. ये सब की सब सीरीज JioHotstar पर उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: अच्छे अच्छों का दिल दहला देगी ये 8 की IMDb रेटिंग वाली क्राइम-थ्रिलर सीरीज, साइको किलर भेजा निकालकर बनाता है सूप

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo