Dhurandhar के OTT Release से पहले ही देख लें ये 5 स्पाई थ्रिलर, Netflix, Prime Video और अन्य OTT पर बजता है डंका
Dhurandhar, जिसे 2025 की सबसे बड़ी स्पाई थ्रिलर फिल्मों में गिना जा रहा है, आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे बड़े सितारों से सजी यह हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त ओपनिंग करती दिखी। फिल्म के पोस्ट-क्रेडिट सीन ने दर्शकों में और भी जोश भर दिया है, क्योंकि मेकर्स ने साफ इशारा दे दिया है कि Dhurandhar Part 2, 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने जा रही है। यानी कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, अगला अध्याय और बड़ा होने के साथ साथ ज्यादा धमाकेदार होने वाला है।
Surveyअब अगर आपने Dhurandhar देख ली है और उसी लेवल का रोमांच, सस्पेंस और धमाकेदार एक्शन फिर से देखना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए कुछ ऐसी ही हिंदी स्पाई थ्रिलर्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आप OTT पर कभी भी देख सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
Baby
कहाँ देखें: JioHotstar, Amazon Prime Video
अक्षय कुमार की बेबी उन फिल्मों में से है जिसने भारतीय स्पाई थ्रिलर फिल्म्स के लेवल को एक अलग ही मुकाम दिया है। कहानी Ajay Singh Rajput और उनकी स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट Baby के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश में होने वाली बड़ी आतंकी साजिशों को नाकाम करने में लगी रहती है। इस फिल्म में राना दग्गुबाती, तापसी पन्नू, अनुपम खेर और केके मेनन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं।
Pathaan
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
शाहरुख खान की पठान पूरी तरह ग्लोबल लेवल की स्पाई एक्शन फिल्म है। कहानी एक सस्पेंडेड RAW एजेंट की है, जिसे देश पर मंडरा रहे जैविक आतंक के खतरे से निपटने के लिए दोबारा से अपनी ड्यूटी पर बुलाया जाता है।
वहीं जॉन अब्राहम इस फिल्म में एक खतरनाक विलन Jim के रोल में दिखाई देते हैं। दीपिका पादुकोण भी फिल्म में ISI एजेंट बनी हैं। इंटरनेशनल लोकेशंस, बेहतरीन एक्शन सीन और स्टाइलिश लुक सब कुछ Dhurandhar जैसी वाइब देते हैं।
War
कहाँ देखें: Netflix
अगर आप एक्शन के असली दीवाने हैं, तो Hrithik Roshan और Tiger Shroff की War एक विजुअल ट्रीट है। कहानी दो RAW एजेंट्स कबीर और खालिद के बीच चलती है। कबीर के अचानक ग़ायब होने के बाद खालिद को उसे ढूँढने का मिशन दिया जाता है। फिल्म का ट्विस्ट, क्लाइमैक्स और एक्शन सब कुछ आपको सीट से उठने नहीं देगा।
Madras Cafe
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
जॉन अब्राहम की Madras Cafe स्पाई थ्रिलर और पॉलिटिकल ड्रामा का परफेक्ट मिश्रण है। कहानी श्रीलंका गृहयुद्ध और राजीव गांधी की हत्या से जुड़े घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि पर बनी है। फिल्म में एक RAW एजेंट को साउथ एशिया में चल रही राजनीतिक साजिशों की गहराई में जाते दिखाया गया है। रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग पसंद है? तो यह फिल्म आपके लिए है।
Ek Tha Tiger
कहाँ देखें: YouTube, Apple TV+
सलमान खान और कैटरीना कैफ की Ek Tha Tiger YRF Spy Universe की पहली फिल्म है, जिसने आगे के बड़े स्पाई यूनिवर्स की नींव रखी। इसमें सलमान एक RAW एजेंट बने हैं, जो डबल-एजेंट्स और इंटरनेशनल साज़िशों के बीच फंस जाते हैं, जब उन्हें एक पाकिस्तानी जासूस से प्यार हो जाता है। ड्यूटी और दिल के बीच का यह टकराव फिल्म को और दिलचस्प बना देता है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile