जादुई है ये WhatsApp Feature, बिना इंटरनेट के भी चकाचक कराता है चैटिंग, Try करके देखें
बिना इंटरनेट के WhatsApp पर करना चाहते हैं तो बातचीत?
ये तरीका आपके बेहद ही काम आने वाला है, आइए जानते हैं आपको क्या करना है।
WhatsApp के इस फीचर के बारे में जानकर आपको बेहद खुशी होने वाली है।
WhatsApp की ओर से कुछ समय पहले एक ऐसे फीचर को पेश किया गया था, जिसके माध्यम से इंटरनेट न होने की स्थिति में भी आप अपनों से जुड़े रह सकते हैं। असल में November 2009 के बाद से WhatsApp बिना किसी रोकटोक के आगे बढ़ता ही जा रहा है। इस समय दुनिया भर में WhatsApp को इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2 बिलियन है।
SurveyWhatsApp नए नए फीचर लाता रहता है!
WhatsApp नहीं चाहता है कि उसके ग्राहक किसी भी Alternative App पर स्विच करें, इसी कारण नित नए नए फीचर व्हाट्सएप की ओर से लाए जाते रहे हैं। कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई दमदार फीचर जैसे Disappearing Messages, Voice and Video Calls के अलावा अन्य कई फीचर्स को पेश किया है। इसके अलावा हम जानते है कि कुछ समय पहले ही WhatsApp ने WhatsApp Channels को भी पेश किया था। ऐसे ही नए नए फीचर कंपनी की ओर से निरंतर पेश किए जाते रहते हैं,
गजब का ये नया WhatsApp Feature!

अभी कुछ महीने पहले ही कंपनी ने एक और बेहतरीन फीचर को पेश किया था। इस फीचर की मदद से ग्राहक बिना इंटरनेट के भी बड़ी ही आसानी से मैसेज भेजने के साथ ही मैसेज प्राप्त भी कर सकते हैं। इस फीचर को ‘Proxy support for WhatsApp’ नाम दिया गया है। इस फीचर की मदद से volunteers और organizations द्वारा सेटअप किए गए सर्वर से WhatsApp कनेक्ट हो जाता है। आप भी इस फीचर की मदद से बड़ी ही आसानी इंटरनेट न होने की स्थिति में भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp की ओर से इस फीचर को लेकर क्या कहा गया है?
WhatsApp ने इस फीचर को लेकर कहा है कि, इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना किसी रोकटोक के आसानी से एक दूसरे से बातें कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप सोच रहे हैं कि आपकी सुरक्षा या आपके अकाउंट की सिक्युरिटी को कोई नुकसान होने वाला है तो यह भी सही है। इसे लेकर भी कंपनी कहती है कि इस फीचर में आपको WhatsApp लेवल की सिक्युरिटी मिलने वाली है। इसका मतलब है कि आपके मैसेज इस फीचर के इस्तेमाल के बाद भी एंड-टू-एंड एनक्रीपटेड होने वाले हैं।
कैसे बिना इंटरनेट के भी WhatsApp पर कर सकते हैं चैटिंग? (How to connect to Whatsapp proxy)

- इसके लिए सबसे पहले WhatsApp Setting में जाएँ।
- इसके बाद आपको Storage पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको डेटा पर क्लिक करना है, और Use Proxy पर क्लिक करना है।
- अब आपको Proxy Address एंटर करके सेव टू कनेक्ट पर क्लिक करना है।
- अब अगर कनेक्शन सफलतापूर्वक हो गया है तो आपको एक चेक मार्क नजर आने वाला है।
- अगर आप अभी भी बिना इंटरनेट के या Proxy का इस्तेमाल करके मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं तो हो सकता है कि Proxy Block हो।
- ऐसी स्थिति में आपको किसी अन्य Proxy Address का इस्तेमाल करके फिर से कोशिश करनी चाहिए।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Connect to WhatsApp proxy का ऑप्शन दोनों ही एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध है। अगर आपको यह नजर नहीं आ रहा है तो आपको अपने WhatsApp को नए वर्जन पर इसी समय अपडेट करना चाहिए, और फिर Proxy को ऊपर दिए गए तरीके से चलाकर देखना चाहिए। आप बिना इंटरनेट के ही WhatsApp को इसके बाद चला सकेंगे।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile