आसमान छू रहा AC का बिल? अपनाएं ये 6 फ्री टिप्स, झुलसती गर्मी में भी चढ़ने लगेगी कंपकंपी, पर नहीं बढ़ेगा बिजली बिल

HIGHLIGHTS

बढ़ते हुए गर्मियों के मौसम में बिजली के बिलों ने बहुत सारे लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

कुछ आसान तरीकों से आप अपने एयर कंडीशनर की बिजली खपत को कम कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए पांच आसान लेकिन असरदार टिप्स लेकर आए हैं।

स्मार्ट स्विच का इस्तेमाल करके आप एसी के ऑन और ऑफ फ़ंक्शन को शेड्यूल कर सकते हैं।

आसमान छू रहा AC का बिल? अपनाएं ये 6 फ्री टिप्स, झुलसती गर्मी में भी चढ़ने लगेगी कंपकंपी, पर नहीं बढ़ेगा बिजली बिल

बढ़ते हुए गर्मियों के मौसम में बिजली के बिलों ने बहुत सारे लोगों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर जब AC का इस्तेमाल ज्यादा होता है, तो बिजली की खपत भी तेजी से बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान तरीकों से आप अपने एयर कंडीशनर की बिजली खपत को कम कर सकते हैं, बिना आराम और ठंडक को प्रभावित किए? इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं पांच आसान लेकिन असरदार टिप्स, जिनकी मदद से आप गर्मी में भी ठंडक महसूस कर सकते हैं और साथ ही बिजली के बिल को भी कंट्रोल में रख सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

AC को 24°C पर सेट करें

तापमान को बहुत ज्यादा कम करने से बचें। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफ़िशिएन्सी की सलाह है कि एफ़िशिएन्ट कूलिंग और ऊर्जा की बचत के लिए 24°C एक आइडियल सेटिंग है। इससे एसी जरूरत के अनुसार तापमान तक पहुँच जाता है और फिर कंप्रेसर को बंद कर देता है, जिससे एसी का कुल खर्च बचाने में मदद मिलती है।

टाइमर फ़ंक्शन को सही तरीके से इस्तेमाल करें

ज्यादातर एसी एक बिल्ट-इन टाइमर के साथ आते हैं। कुछ घंटों बाद उसे ऑटोमैटिक बंद होने के लिए सेट कर दें, खासकर रात के समय, जिससे बिजली का गैर-जरूरी इस्तेमाल नहीं होगा और बिल ही कम आएगा।

यह भी पढ़ें: Hit 3 से लेकर Retro तक, इन नई साउथ फिल्मों ने OTT पर लगा रखी है आग! तीसरी वाली का तो जवाब नहीं

कमरे को पूरी तरह बंद रखें

एसी चालू करते समय सभी खिड़की और दरवाज़ें बंद कर दें और सभी झरोखों को बंद कर दें ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए। इससे एसी को जल्दी ठंडक करने और कम काम करने में मदद मिलती है।

कम स्पीड पर पंखा चलाएं

पंखे को एसी के साथ कम या मीडियम स्पीड पर चलाने से ठंडी हवा को बेहतर तरीके से फैलने में मदद मिलती है, जिससे एसी पर कम लोड पड़ता है और पावर कंजम्पशन भी कम होता है।

AC की नियमित रूप से सर्विसिंग कराएं

धूल और मिट्टी एसी की एफ़िशिएन्सी को कम कर देते हैं। ऑप्टिमल परफॉर्मेंस को बनाए रखने और बिजली के इस्तेमाल को कम करने के लिए समय-समय पर उसकी सर्विसिंग करवाते रहें।

स्मार्ट स्विच का इस्तेमाल करें

स्मार्ट स्विच का इस्तेमाल करके आप एसी के ऑन और ऑफ फ़ंक्शन को शेड्यूल कर सकते हैं। आप एसी को चालू करके उसे एक घंटे तक चालू रख सकते हैं और फिर बंद कर सकते हैं। फिर आप उसे एक घंटे या उसके बाद दोबारा चालू कर सकते हैं। इससे एसी का कुल खर्च कम होगा। इस पूरे प्रोसेस को ऑटोमेट करने के लिए आप एक स्मार्ट ह्यूमिडिटी सेंसर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन हैकिंग के 5 आम तरीके, स्कैमर्स यूं नाक के नीचे से उड़ा लेते हैं बड़े-बड़ों का बैंक अकाउंट, आप बचकर रहें

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo