iPhone 17 Leaks: नए डिज़ाइन से लेकर पावरफुल कैमरा तक, हो सकते हैं ये 6 बड़े बदलाव
Apple सितंबर 2025 में अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ – iPhone 17 लॉन्च करने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कंपनी कई बड़े बदलाव पेश करने जा रही है जो यूज़र्स को बेहतर डिज़ाइन, तेज़ परफॉर्मेंस और ज्यादा फीचर्स देने वाले हैं। आइए iPhone 17 सीरीज़ से जुड़ी 6 सबसे खास बातें जानते हैं।
SurveyApple इस बार 4 मॉडल्स: iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Plus मॉडल को हटाकर एक नया Slim वर्जन पेश किया जाएगा, जिसमें बड़ा डिस्प्ले मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Jai Bhim से लेकर Pink तक, इंसाफ की लड़ाई पर बनी ये 8 फिल्में बदल देंगी आपकी सोच, तीसरी वाली तो मस्ट-वॉच!
अब तक का सबसे पतला iPhone
iPhone 17 Air को सबसे पतले iPhone के रूप में पेश किया जा सकता है। इसमें बड़ा डिस्प्ले और स्लिम बॉडी होगी। वहीं, iPhone 17 का स्क्रीन साइज 6.3 इंच हो सकता है, जो iPhone 16 Pro के बराबर है।
सभी मॉडल्स में ProMotion Display
पहली बार Apple अपने सभी iPhone 17 मॉडल्स में 120Hz ProMotion डिस्प्ले दे सकता है। यह फीचर अब तक सिर्फ Pro वर्जन तक सीमित था। इससे यूज़र्स को स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतर विज़ुअल एक्सपीरियंस मिलेगा।
नए कलर ऑप्शन
iPhone 17 में Ultramarine, Teal, Black, Pink और White कलर वापस आ सकते हैं। लेकिन सबसे खास होगा एक नया Purple मॉडल, जिसकी काफी समय से मांग की जा रही थी।
नया चिप और ज्यादा रैम
iPhone 17 में Apple का नया A19 चिप और 8GB रैम हो सकती है। वहीं Pro मॉडल्स में A19 Pro चिप और 12GB रैम मिल सकती है, जो मल्टीटास्किंग और परफॉर्मेंस को काफी बेहतर बनाएगी।
यह भी पढ़ें: WhatsApp को दें अपना स्टाइल! जानिए कैसे बदलें व्हाट्सएप का पूरा लुक, सबको नहीं पता होती ये सेटिंग
फ्रंट कैमरा होगा और शार्प
iPhone 17 का सेल्फी कैमरा 12MP से बढ़ाकर 24MP किया जा सकता है। हालांकि, रियर कैमरा सेटअप में बदलाव नहीं होगा – 48MP मेन कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस बरकरार रहेंगे।
लॉन्च डेट और कीमत
iPhone 17 सीरीज़ को 11 से 13 सितंबर 2025 के बीच लॉन्च किया जा सकता है। संभावित कीमतें:
- अमेरिका: $899
- भारत: ₹89,900
- दुबई: AED 3,799
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile