Logout OTT Release Date: मिर्जापुर वाली ‘बीना त्रिपाठी’ फिर मचाने आ रही धमाल, जानें कब और कहां देख पाएंगे मूवी
इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपनी थ्रिलर मूवी Logout के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. यह हिंदी सोशल ड्रामा जल्द ही स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. Logout डिजिटल लत के खतरों और हमेशा कनेक्टेड रहने के मानसिक तनाव को बेबाकी से दिखाता है. फिल्म की फीमेल लीड हैं रसिका दुगल, जिन्हें आप Mirzapur और Delhi Crime जैसे हिट सीरीज में देख चुके हैं.
Surveyयह मूवी आज की जिंदगी को स्क्रीन्स के इर्द-गिर्द घूमता हुआ एक नया नजरिया देता है. डायरेक्टर अमित गोलानी ने इसे पहले चुनिंदा थिएटर्स और फिल्म फेस्टिवल्स में रिलीज किया. अब ये OTT पर ढेर सारे दर्शकों तक पहुंचने वाला है.
कब और कहां देखें Logout?
बाबिल का Logout 18 अप्रैल 2025 को Zee5 पर प्रीमियर करेगा. ये फिल्म हिंदी में पूरे भारत में उपलब्ध होगी. Zee5 के सब्सक्राइबर्स इसे रिलीज की तारीख को आधी रात से देख सकते हैं. तो अपने पॉपकॉर्न का डब्बा तैयार रखें और रात को मूवी नाइट प्लान कर लें.
Logout का ऑफिशियल ट्रेलर और प्लॉट
2 मिनट 41 सेकेंड का ट्रेलर प्रत्युष (बाबिल खान) से शुरू होता है, जो 10 मिलियन फॉलोअर्स पाने के जुनून में डूबा है. वो अपने फैंस को “प्रतमैनियक्स” बुलाता है. उसका पूरा वक्त वर्चुअल दुनिया में बीतता है और उसे अहसास ही नहीं कि उसका फोन उसकी जिंदगी चलाने लगा है. कहानी जैसे-जैसे खुलती है, राज बाहर आते हैं और जिंदगियां उलझने लगती हैं, जब डिजिटल दुनिया उसकी असलियत को निगल लेती है.
फिल्म साइबरबुलिंग, गेमिंग की लत, सोशल मीडिया का जुनून और डिजिटल बर्नआउट जैसे असली मुद्दों को उजागर करती है. यह आज की जनरेशन के लिए एक आईना है, जो सवाल उठाता है: हमेशा ऑनलाइन रहने की सच्ची कीमत क्या है?
Logout की कास्ट और क्रू
बाबिल खान प्रत्युष के रोल में हैं, एक ऐसा नौजवान जो अपनी डिजिटल लत से जूझ रहा है. रसिका दुगल एक दयालु मगर परेशान थेरपिस्ट का किरदार निभा रही हैं. इनके अलावा गंधर्व दीवान और निमिषा नायर भी स्क्रीन पर नजर आएंगे. फिल्म को अमित गोलानी ने डायरेक्ट किया है और बिस्वपति सरकार ने लिखा है. इसे Digital 18 Media Pvt Ltd और Posham Pa Pictures ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
Logout को मिला रिस्पॉन्स
फिल्म के डिजिटल रिलीज से पहले ही मिलेनियल्स और जेन Z के बीच सोशल मीडिया पर खूब हलचल थी, क्योंकि यह डिजिटल युग की सबसे बड़ी समस्याओं को उठाता है. Logout को कई बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है.
यह Indian Film Festival of Melbourne 2024, 21st Indian Film Festival Stuttgart, River to River Florence Indian Film Festival और कई अन्य में ऑफिशियल सिलेक्शन था. 18 अप्रैल की रिलीज के साथ ये अब और बड़े दर्शकों तक पहुंचेगा, जो इसे देखकर शायद थोड़ा सोचें और Logout करने का मन बनाएं.
यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile