भूल जाइए Ghibli! अब आया Barbie Box ट्रेंड, ChatGPT की मदद से चुटकियों में बन जाएगी इमेज, जानें पूरा प्रोसेस

भूल जाइए Ghibli! अब आया Barbie Box ट्रेंड, ChatGPT की मदद से चुटकियों में बन जाएगी इमेज, जानें पूरा प्रोसेस

सोशल मीडिया पर Barbie Box Trend ने धूम मचा रखी है. Instagram, Facebook, Twitter से लेकर WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर तक हर जगह यह वायरल है. इस ट्रेंड में आप अपनी फोटो को AI टूल्स, खासकर ChatGPT और इमेज जनरेटर की मदद से Barbie Doll या एक्शन फिगर स्टाइल में बदल सकते हो.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसमें एक्शन फिगर को टॉय पैकेजिंग वाले लुक में बदला जा सकता है. अपनी फोटो को Barbie स्टाइल में ट्रांसफॉर्म करना मजेदार और क्रिएटिव है. ChatGPT भले ही इमेज नहीं बना सकता है. लेकिन यह आपको सटीक प्रॉम्प्ट्स बनाने में गाइड कर सकता है, जिन्हें आप DALL·E, Midjourney जैसे टूल्स में यूज कर सकते हैं. आइए आपको एक्शन फिगर स्टाइल बनाने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताते हैं.

अच्छी फोटो से मिलेंगे बेहतर रिजल्ट

इसको बनाने के लिए आपको अपनी या जिसकी एक्शन फिगर बनाना चाहते हैं उसकी फोटो चाहिए. इसके लिए आप अच्छी लाइटिंग वाली शार्प फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं. आपको ध्यान रखना है कि हाई-क्वालिटी फोटो लें जिसमें लाइटिंग अच्छी हो और सब्जेक्ट (चेहरा या फुल बॉडी) साफ दिखे.

यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें

इसके अलावा फोटो JPEG या PNG फॉर्मेट में होनी चाहिए, ताकि AI टूल में अपलोड करने में दिक्कत न आए. अब आपको ChatGPT की मदद लेनी होगी. ChatGPT से आप प्रॉम्प्ट्स बनवा सकते हैं. ChatGPT से डिटेल्ड और सटीक प्रॉम्प्ट्स बनवाएं ताकि आपकी फोटो Barbie स्टाइल में बदल जाए.

आप ChatGPT को कह सकते हैं कि- “मैं AI इमेज जनरेटर से एक फोटो को Barbie स्टाइल डॉल में बदलना चाहता हूँ . क्या तुम मुझे ऐसा प्रॉम्प्ट बना सकते हो जिसमें Barbie का लुक हो—चमकदार बाल, चटक ड्रेस और प्लास्टिक जैसी फिनिश?” फिर आपको प्रॉप्ट को कॉपी कर लें.

AI इमेज जनरेटर आएगा काम

अब आप AI इमेज जनरेटर की मदद ले सकते हैं. आप अपने पसंदीदा AI टूल जैसे Midjourney, Stable Diffusion या DALL·E में साइन इन कर सकते हैं. फिर अपनी फोटो को अपलोड कर दें. इसके बाद आपने जो ChatGPT से प्रॉम्प्ट बनावाया है उसको प्रॉम्प्ट टेक्स्ट फील्ड में डाल दें.

आप चाहे तो सेटिंग एडज्सट कप सकते हैं. आप 4K या 8K रेज्योलूशन रख सकते हैं. इसके बाद प्रॉम्प्ट रन कर दें. आउटपुट का इंतजार करें. इसमें कुछ देर का समय लग सकता है. फिर आपकी इमेज तैयार हो जाएगी. आप चाहे तो Barbie इमेज को और शाइन देने के लिए एडिटिंग सॉफ्टवेयर यूज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo