OTT This Week: नयनतारा-माधवन की फिल्म के अलावा कई धमाकेदार वेब-सीरीज..इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की बरसात

OTT This Week: नयनतारा-माधवन की फिल्म के अलावा कई धमाकेदार वेब-सीरीज..इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की बरसात

OTT This Week: April का पहला हफ्ता काफी सुस्ती भर लग रहा है, मौसम भी लगातार बदल रहा है. लेकिन, इस हफ्ते भी मनोरंजन में कोई कमी नहीं है. Netflix, Prime Video समेत सभी बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक वेब-सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं. आइए आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली टॉप टाइटल्स के बारे में बताते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Adrishyam – The Invisible Heroes Season 2

कहां देखें – Sony LIV

यह वेब-सीरीज 4 अप्रैल यानी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. इस सीरीज के दूसरे सीजन को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony LIV पर देख पाएंगे. हालांकि, 4 अप्रैल को इसका पहला एपिसोड ही रिलीज होगा. बाकी के एपिसोड धीरे-धीरे रिलीज किए जाएंगे. एक्शन और देशभक्ति से भरी इस वेब-सीरीज को देखने का प्लान आप इस हफ्ते बना सकते हैं. इसमें रवि वर्मा और पार्वती सेहगल अंडरकवर एजेंट्स हैं, जो मौसम विभाग के कर्मचारी बनकर देश को आतंकवाद से बचाते हैं.

Test

कहां देखें- Netflix

Test भी इस हफ्ते रिलीज होने वाली है. इसको 4 अप्रैल 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देखा जा सकता है. नयनतार के फैन्स के लिए यह एक गिफ्ट है. इसमें नयनतारा के अलावा आर. माधवन और सिद्धार्थ भी हैं. यह फिल्म थिएटर छोड़ सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है. इसमें इमोशनल और ड्रामैटिक कहानी आपको देखने को मिलेगी. जब एक साइंटिस्ट, क्रिकेटर और मां बनने की कोशिश कर रही महिला की जिंदगियां आपस में टकराती हैं.

Chamak – The Conclusion

कहां देखें- Sony LIV

4 अप्रैल 2025 को एक और जबरदस्त वेब-सीरीज आ रही है. Chamak – The Conclusion फाइनली रिलीज हो रही है. इसमें कहानी भी आपको जबरदस्त देखने को मिलेगी. पंजाबी रैप इंडस्ट्री में सेट यह सीरीज एक शख्स की अपने पिता की हत्या का बदला लेने की जर्नी है. इसमें आपको म्यूजिक के साथ सस्पेंस का भी धमाल देखने को मिलेगा.

Kraven the Hunter

कहां देखें- Netflix

31 मार्च को रिलीज हो चुकी Kraven the Hunter तो हर स्पाइडर-मैन फैन को देख लेनी चाहिए. आपको बता दें कि मार्बल का ये किरदार सोनी के स्पाइडर-मैन यूनिवर्स से है. क्रेवन के अपने सख्त पिता के साथ रिश्ते और दुनिया का सबसे बड़ा शिकारी बनने की चाहत की कहानी है. एक्शन से भरपूर इस शो को आज ही देखने का प्लान बना लें.

Kingston

कहां देखें- ZEE5

हॉरर और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए यह तो मस्ट वॉच है. खासतौर अगर आपको तमिल सिनेमा पसंद आती है तो आफ इसके साथ जा सकते हैं. Kingston 4 अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज होगी. इसमें 80 के दशक की कहानी दिखाई गई है. तमिलनाडु के एक तटीय गाँव में श्राप की वजह से पैरानॉर्मल घटनाएं होती हैं. नायक और उसके दोस्त इसे तोड़ने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo