iPhone यूजर्स के लिए भारत सरकार की चेतावनी, तुरंत नहीं किया ये काम तो बैंक अकाउंट हो सकता है खाली!
भारत में Apple यूजर्स को भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है. सरकार ने एक बड़े हैकिंग जोखिम के बारे में चेतावनी दी है. इस वजह से Apple यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. इसके लिए उन्हें देर नहीं करना चाहिए. इस चेतावनी को भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने उच्च गंभीरता रेटिंग के साथ जारी किया है.
Surveyयह अलर्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि iPhones और Mac सहित Apple के कई डिवाइस को प्रभावित कर रहे हैं. CERT-In के बुलेटिन से साफ है कि इस महीने Apple डिवाइस को बड़े पैमाने पर सुरक्षा जोखिम का सामना करना पड़ रहा है. यानी हैकर्स आसानी से इन डिवाइस के जरिए यूजर्स को टारगेट कर सकते हैं.
हैकर्स आपके iPhone, iPad या Mac में मौजूद कमजोरियों का फायदा उठाकर डिवाइस की सुरक्षा को बायपास कर सकते हैं. इसके बाद वे आपके डेटा में हेरफेर कर सकते हैं. इससे वे जानकारी चुराने के लिए इन डिवाइस पर हमला कर सकते हैं. नीचे आपको Apple के उन डिवाइस के बारे में बता रहे हैं जिनको लेकर CERT-In ने अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान
इन डिवाइस के लिए CERT-In का अलर्ट
- 15.3 से पहले के Apple macOS Sequoia वर्जन
- 14.7.3 से पहले के Apple macOS Sonoma वर्जन
- 13.7.3 से पहले के Apple macOS Ventura वर्जन
- 17.7.4 से पहले के Apple iPadOS वर्जन
- 18.3 से पहले के Apple iOS वर्जन
- iOS 18.3 से पहले के Apple iPadOS वर्जन
- 18.3 से पहले के Apple tvOS वर्जन
- 2.3 से पहले के Apple visionOS वर्जन
- 18.3 से पहले के Apple Safari वर्जन
- 11.3 से पहले के Apple watchOS वर्जन
iPhone 15 Pro Max जैसे डिवाइस भी शामिल
सुरक्षा समस्या से प्रभावित Apple सॉफ्टवेयर वर्जन में iPhone 15 Pro Max जैसे लेटेस्ट डिवाइस शामिल हैं. यहां तक कि इस खामी का शिकार Vision Pro हेडसेट भी हो सकते हैं. अगर आपका Apple डिवाइस ऊपर दिए गए वर्जन से पहले के iOS, macOS या iPadOS पर काम कर रहा है तो आपको जल्द नए अपडेट पर फोन को अपडेट करने की जरूरत है.
कंपनी ने पहले से ही इसके लिए सिक्योरिटी पैच को जारी कर दिया है. इस वजह से आप अपने डिवाइस को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर जनरल और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन पर जाना होगा. डिवाइस को टारगेट करने से पहले आपको अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन पर इंस्टॉल करना होगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile