60 रुपये से भी सस्ते दो प्लान, BSNL ने मचा दिया बवाल, टेंशन में आए Reliance Jio और Airtel

HIGHLIGHTS

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए चुपके से दो नए प्रीपेड प्लांस लेकर आया है।

इन दो नए लॉन्च हुए प्लांस की कीमत 58 रुपए और 59 रुपए है।

58 रुपए वाला प्लान एक डेटा वाउचर है जबकि 59 रुपए वाला प्लान एक रेगुलर सर्विस वैलिडिटी प्रीपेड प्लान है।

60 रुपये से भी सस्ते दो प्लान, BSNL ने मचा दिया बवाल, टेंशन में आए Reliance Jio और Airtel

भारत का सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए चुपके से दो नए प्रीपेड प्लांस लेकर आया है। यह टेल्को अपना 4G नेटवर्क लॉन्च करने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन फिर भी यह अपने ग्राहकों का मनोरंजन करने और उन्हें अपने नेटवर्क को छोड़ने से रोकने के लिए नए ऑफर्स और प्लांस लाता रहता है। इन दो नए लॉन्च हुए प्लांस की कीमत 58 रुपए और 59 रुपए है। 58 रुपए वाला प्लान एक डेटा वाउचर है जबकि 59 रुपए वाला प्लान एक रेगुलर सर्विस वैलिडिटी प्रीपेड प्लान है। इनके बेनेफिट्स नीचे बताए गए हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: आपके कीमती पलों को और भी खूबसूरत बना देगा WhatsApp का ये गजब फीचर, कैमरा में होगा बड़ा बदलाव

BSNL Rs 58 Prepaid Plan

बीएसएनएल का 58 रुपए वाला प्लान एक डेटा वाउचर है और इस प्लान के बेनेफिट्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पहले एक एक्टिव प्लान की जरूरत होगी। यह प्लान 7 दिनों की वैधता के साथ आता है और 2GB डेली डेटा ऑफर करता है। FUP डेटा कंज़्यूम होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है।

BSNL Rs 59 Prepaid Plan

बीएसएनएल का 59 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 7 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान 1GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा देता है। इस प्लान के साथ आपको कोई SMS बेनेफिट्स नहीं मिल रहे हैं। इस प्लान को इस्तेमाल करने का रोजमर्रा का खर्च 8.43 रुपए होता है जो यह देखते हुए थोड़ा अधिक है कि आप प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ओर से बेहतर प्लांस प्राप्त कर सकते हैं, अगर आप लंबे समय वाली सर्विस वैलिडिटी के लिए पैसे खर्च कर सकें।

BSNL Rs 59 Prepaid Plan
BSNL Rs 59 Prepaid Plan

यह भी पढ़ें: iQOO ला रहा 6000mAh बैटरी वाला भारत का “सबसे पतला स्मार्टफोन”, इस दिन है लॉन्चिंग

इसके अलावा बीएसएनएल के ये नए प्लांस कंपनी के उन ग्राहकों को पसंद आएंगे जिनकी अधिक कमाई नहीं होती। इन प्लांस के साथ यूजर्स बहुत ही उचित कीमत पर सीमित समय के लिए अपनी सेकेंडरी बीएसएनएल सिम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। भले ही इस तरह के प्लांस के साथ बीएसएनएल के ARPU में बढ़ोतरी नहीं होगी लेकिन इनसे नए ग्राहक जरूर शामिल हो सकते हैं और मौजूदा ग्राहक बने रह सकते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo