‘बूम पड़ी’ खास है क्योंकि यह माधुरी का पहला गरबा डांस नंबर है: श्रेया घोषाल

HIGHLIGHTS

श्रेया घोषाल का कहना है कि गुजराती फिल्म 'मजा मां' का नया गाना 'बूम पड़ी' उनके लिए और भी खास है

घोषाल का कहना है कि गुजराती फिल्म 'मजा मां' का नया गाना 'बूम पड़ी' उनके लिए और भी खास है क्योंकि यह माधुरी दीक्षित का पहला गरबा डांस नंबर है

'मजा मां' के निर्माताओं ने गुरुवार को 'बूम पड़ी' नामक एक फुट-टैपिंग, उत्साहित डांस नंबर लॉन्च किया

‘बूम पड़ी’ खास है क्योंकि यह माधुरी का पहला गरबा डांस नंबर है: श्रेया घोषाल

माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म 'देवदास' के लिए अपने करियर का पहला गाना गा चुकीं गायिका श्रेया घोषाल का कहना है कि गुजराती फिल्म 'मजा मां' का नया गाना 'बूम पड़ी' उनके लिए और भी खास है क्योंकि यह माधुरी दीक्षित का पहला गरबा डांस नंबर है। प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली 'मजा मां' के निर्माताओं ने गुरुवार को 'बूम पड़ी' नामक एक फुट-टैपिंग, उत्साहित डांस नंबर लॉन्च किया। फिल्म का संगीत वीडियो और माधुरी का डांस दर्शकों तक एक बार फिर से जादू पहुंचाने में कामयाब हुआ है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: अगर कम पड़ता है 1GB, 2GB डेटा, Vi का ये प्लान लेकर देखें; रोज फ्री मिलेगा 4GB इंटरनेट

संगीत में निपुण श्रेया घोषाल और उस्मान मीर द्वारा ये गीत गाया गया है। सौमिल श्रृंगारपुरे और सिद्धार्थ महादेवन द्वारा रचित, प्रिया सरैया द्वारा लिखित और कृति महेश द्वारा कोरियोग्राफ किया गया।

श्रेया घोषाल ने कहा, "मैं इस शानदार गीत को गाकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। मैं भाग्यशाली थी कि मैंने माधुरी दीक्षित अभिनीत देवदास के लिए अपने करियर का पहला गाना गाया और उसके बाद निश्चित रूप से उनके लिए कई अन्य गाने गाए। 'बूम पड़ी' मेरे लिए और भी खास है क्योंकि यह है माधुरी जी का अब तक का पहला गरबा डांस नंबर।"

maadhuri dixit

इसे अद्भुत संयोग बताते हुए, मीर ने कहा कि, "उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत गरबा नंबर से की थी। श्रेया घोषाल के साथ गाना एक खुशी की बात थी क्योंकि वह इतनी प्रतिभाशाली कलाकार हैं।"

मजा मां में 'बूम पड़ी' के लिए संगीत देने वाले सौमिल श्रृंगारपुरे और सिद्धार्थ महादेवन ने कहा कि जब उनसे इस ट्रैक की रचना करने के लिए संपर्क किया गया, तो उनको बहुत खुशी हुई।

यह भी पढ़ें: जानिए आयुष्मान खुराना क्यों कहते हैं हुमा कुरैशी को 'चुम्मा कुरैशी'

उन्होंने आगे कहा, "यह बहुत ही प्रतिभाशाली गायिका श्रेया घोषाल और उस्मान मीर से लेकर प्रिया सरैया तक काम करने के लिए एक शानदार टीम रही है, जो प्रतिभाशाली गीतकार हैं, जो अपने गायन अनुभव और निश्चित रूप से अनुभवी निर्देशक और निर्माता के कारण गीतों को इतनी अच्छी तरह से समझती हैं। आनंद तिवारी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा का संयोजन, यह एक शानदार अनुभव था। हमें एक संक्षिप्त और पूर्ण रचनात्मक स्वतंत्रता दी गई जिसका हर संगीतकार सपना देखता है। हमें विश्वास है कि यह ट्रैक विशेष रूप से त्योहारी सीजन की शुरूआत के साथ पसंद किया जाएगा।"

गीतकार और गायिका प्रिया सरैया ने साझा किया कि, उन्होंने वर्षों से गीत लिखे हैं और साथ ही कई गाने भी गाए हैं, लेकिन इसने उनको वास्तव में उत्साहित किया है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के पास हैं इतने धाकड़ प्लान, Airtel-Vi बेनेफिट देखकर पड़ जाते हैं सोच में

माधुरी के अलावा, 'मजा मा' में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह, मल्हार ठाकोर और निनाद कामत सहित कई कलाकार हैं।

हिंदी अमेजन ओरिजिनल फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo