हाल ही में Redmi 6A ब्लास्ट की खबर सामने आई थी। विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई थी। हालांकि इस घटना के बाद ही एक नई घटना सामने आ रही है, जो Redmi Phone में ब्लास्ट से ही जुड़ी है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि एक बार फिर फोन में धमाका होने की जानकारी सामने आई है। एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है कि 8 महीने की बच्ची की मोबाइल फोन फटने से मौत हो गई। जिस मोबाइल में धमाका हुआ वह कीपैड फोन बताया जा रहा है। फोन को चार्जिंग पर लगाया हुआ था, जिस समय ओवरहीटिंग के कारण बैटरी फट गई है। ऐसे में फोन भी ब्लास्ट हो गया।
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई है। जानकारी के मुताबिक करीब 6 महीने पहले एक महिला ने नया कीपैड मोबाइल खरीदा था। पिछले रविवार को, इस महिला ने अपने फोन को चार्जिंग पर लगाया हुआ था, जिस समय यह हादसा हुआ है, इस बड़ी घटना में इस महिला कि 8 महीने की बेटी की मौत हो गई है, असल में यह बच्ची उस समय जब फोन चार्जिंग पर था, वहाँ उसके पास ही सो रही थी।
अचानक ही चार्जिंग पर लगा लगे फोन में अचानक ही ब्लास्ट हुआ, क्योंकि इसकी बैटरी फट गई थी। धमाका इतना भयानक था कि फोन के पास सो रही बच्ची की मौत हो गई। यह कीपैड के साथ आने वाला फोन लावा कंपनी का बताया जा रहा है।
Redmi 6A फटने से एक महिला की भी हो चुकी है मौत
Hi @RedmiIndia@manukumarjain@s_anuj Yesterday in Night my Aunty found dead , she was using Redmi 6A, she was sleeping & she kept the phone near her face on pillow side & after sometime her phone blast. It's a bad time for us. It's a responsibility of a brand to support
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile