बजट सेगमेंट में स्नैपड्रैगन 662 SoC के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y31, कीमत और फीचर्स के बारे में जानें

बजट सेगमेंट में स्नैपड्रैगन 662 SoC के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y31, कीमत और फीचर्स के बारे में जानें
HIGHLIGHTS

स्नैपड्रैगन 662 SoC से लैस है Vivo Y31

Vivo Y31 को किया गया भारत में लॉन्च

Vivo Y31 में दी गई है 5,000mAh की बैटरी

Vivo भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में लगातार कई फोंस लॉन्च कर चुका है। हाल ही में कंपनी ने Vivo Y20G को लॉन्च किया था और साथ ही Vivo Y20A, Vivo Y51A और Vivo Y12S को लॉन्च किया था। Vivo Y31 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन को शामिल किया गया है।

Vivo Y31 स्पेक्स

Vivo Y31 में 6.58 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 1,080×2,408 पिक्सल है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित FuntouchOS 11 पर काम करता है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम तथा 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP बोकेह सेन्सर और 2MP का टेर्टीयरी सेन्सर है। कैमरा EIS सपोर्ट करता है और यह सुपर नाइट मोड के साथ आएगा। डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का सेन्सर मिलेगा जो सेल्फी तथा विडियो कॉल्स के लिए काम करेगा।

Vivo Y31 कनैक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लुटूथ 5.0, ड्यूल बैंड Wi-Fi, FM रेडियो, GPS/A-GPS और फास्ट-चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस एम्बिएंट सेन्सर, मैगनेटोमीटर, एक्सेलरोमीटर, और प्रोक्सिमिटी सेन्सर से लैस है और फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा।  

Vivo Y31 में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। डिवाइस का वज़न 188 ग्राम है और इसका मेजरमेंट 163.86×75.32×8.38mm है।

Vivo Y31 प्राइस

Vivo Y31 को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत Rs 16,490 रखी गई है और डिवाइस दो रंगों रेसिंग ब्लैक और ओशन ब्लू में आया है। डिवाइस को अमेज़न, फ्लिपकार्ट और विवो की आधिकारिक साइट पर सेल किया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo