डीटल ने भारत में विश्व के सबसे सस्ते पावरबैंक पेश किये

HIGHLIGHTS

डीटल ने आज भारतीय बाजार में विश्व का सबसे सस्ते पावरबैंक उतारने की घोषणा की

10,000 एमएएच वाले पावरबैंक की कीमत मात्र 349 रुपये जबकि 20,000 एमएएच वाले पावरबैंक की कीमत 699 रुपये रखी गई है

ग्राहक इन्हें www.detel-india.com से खरीद सकते हैं और थोक खरीदारी के लिए www.b2badda.com पर अपना ऑर्डर दे सकते हैं

डीटल ने भारत में विश्व के सबसे सस्ते पावरबैंक पेश किये

इस त्योहारी मौसम में इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स की दुनिया में एक बड़ा धमाका करते हुए भरोसेमंद और ग्राहकों के पैसों की अहमियत समझने वाली कंपनी, डीटल ने आज भारतीय बाजार में विश्व का सबसे सस्ते पावरबैंक उतारने की घोषणा की। 10,000 एमएएच वाले पावरबैंक की कीमत मात्र 349 रुपये जबकि 20,000 एमएएच वाले पावरबैंक की कीमत 699 रुपये रखी गई है। ग्राहक इन्हें www.detel-india.com से खरीद सकते हैं और थोक खरीदारी के लिए www.b2badda.com पर अपना ऑर्डर दे सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

त्योहारी मौसम के दौरान किफायती गजेट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए हल्के वजन वाले इन पावरबैंकों में पॉलीमर बैटरी लगी हुई है और इनमें उच्च प्रभावशीलता और चार्जिंग दर है। डुएल यूएसबी पोर्ट होने के कारण हर पावरबैंक से एक साथ दो डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं। प्रत्येक पावरबैंक में अधिकतम करंट इनपुट और आउटपुट 5वी/2.1 ए का है जबकि एक साथ दो डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है।

इस मौके पर डीटल  के संस्थापक योगेश भाटिया ने कहा, 'अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में बजट अनुकूल गजेट्स की नई पेशकश 'मेक इन इंडिया' पावरबैंक शामिल करते हुए हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को हर वक्त कनेक्टेड रहने में सक्षम बनाना है। पिछले कुछ महीनों के दौरान पावरबैंक और अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स की सर्वाधिक बिक्री देखी गई है। इस नई पेशकश के जरिये हम सबसे किफायती मूल्य पर पावरबैंक की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ ग्राहकों की सेवा करना चाहते हैं। हमारे उत्पाद प्रदर्शन, विश्वसनीयता और किफायत का संगम होते हैं।'

डिवाइस की सुरक्षा प्रणालियों के लिए ये अत्यंत प्रभावशाली पावरबैंक तापमान प्रतिरोधक, शॉर्ट सर्किट सुरक्षा, रीसेट मेकेनिज्म, इनपुट ओवरवोल्टेज सुरक्षा, गलत तरीके से संलग्नता से सुरक्षा, आउटपुट ओवरकरंट सुरक्षा, आउटपुट ओवरवोल्टेज से सुरक्षा, ओवरचार्ज तथा ओवर—डिस्चार्ज से सुरक्षा समेत सुरक्षा के कई मानकों का पालन करते हुए बनाए गए हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo