Facebook News: भारत सहित इन देशों में लॉन्च होगी फेसबुक की न्यूज़ सर्विस

HIGHLIGHTS

Facebook News फीचर भारत में होगा उपलब्ध

फेसबुक के न्यूज़ फीचर से भारतीय न्यूज़ पब्लिशर्स को होगा फायदा

मार्क जकरबर्ग ने की बड़ी घोषणा

Facebook News: भारत सहित इन देशों में लॉन्च होगी फेसबुक की न्यूज़ सर्विस

Facebook ने मंगलवार को घोषणा की है कि कंपनी भारत, ब्राज़ील, फ़्रांस, जर्मनी और UK में आने वाले महीनों में अपनी न्यूज़ सर्विस लॉन्च कर सकता है। कंपनी पिछले साल ही US में अपना यह फीचर पेश कर चुकी है। Facebook News सेवा अगले साल तक कई देशों में लॉन्च हो सकती है। सोशल मीडिया जायंट ने कहा, कि वह न्यूज़ पब्लिशर्स को नए प्रॉडक्ट पर कंटैंट उपलब्ध कराने के लिए पे भी करेगा। एक रिपोर्ट से यह भी संकेत मिले हैं कि Facebook ऑस्ट्रेलिया में यह सर्विस नहीं पेश करेगा।  

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फेसबुक ने अपनी घोषणा में यह भी कहा कि US में फेसबुक न्यूज़ लॉन्च होने के बाद से देखी गई उन्नति के बाद हमने प्लान किया है कि अगले छह से बारह महीनों में सर्विस को ऊपर बताए गए देशों में उपलब्ध कराया जाएगा। फेसबुक के ग्लोबल न्यूज़ पार्टनरशिप के वाइस प्रेसिडेंट Campbell Brown ने बताया कि कंपनी हर देश में न्यूज़ पब्लिशर्स को इसके लिए पैसा देगी।

फेसबुक की न्यूज़ सर्विस US के पब्लिशर्स को कंटेन्ट के लिए पैसा देती है और इसमें 200 आउटलेट्स से असली रेपोर्टिंग, हजारों लोकल न्यूज़ ओर्गनाइज़ेशन शामिल हैं। Facebook US में फेसबुक न्यूज़ पर एंगेजमेंट बढ़ाने पर लगातार काम करेगा। कंपनी इसे लंबे समय के लिए ज़रूरी संपत्ति बनाने के लिए अमेरिकी पब्लिशर्स के साथ इस साझेदारी को बनाए रखेगा। Axios के हवाले से एक रिपोर्ट की मानें तो Facebook ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक न्यूज़ को पेश नहीं करेगा।

फेसबुक, के 2.7 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं और यह फेक न्यूज़ रिपोर्ट और डिसइन्फॉर्मेशन कैम्पेन के लिए अपने ढीले दृष्टिकोण के कारण आग में आ गया है, कई लोगों का मानना ​​है कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को प्रभावित किया । आलोचना के बाद, सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले आउटलेट्स की पहचान करके अपने फीड में "भरोसेमंद" समाचारों को प्राथमिकता देगी।

नोट: हमारा नया रिचार्ज पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo