कोरोना संकट में सस्ते नहीं महंगे हुए ये तीन Redmi Phones, नई कीमत

कोरोना संकट में सस्ते नहीं महंगे हुए ये तीन Redmi Phones, नई कीमत
HIGHLIGHTS

Redmi के बजट फोंस के दाम बढ़े

Redmi Note 8, Redmi 8A और Redmi 8A Dual के दाम में हुई बढ़ोतरी

ऐसा कहा जा रहा है कि शाओमी ने केंद्र सरकार द्वारा नई GST दर लागू करने के कारण स्मार्टफोंस की कीमतों को बढ़ाया है

कोरोना संकट: चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने अपने पिछले साल लॉन्च किए बजट स्मार्टफोंस की कीमतें बढ़ा दी हैं और इन फोंस में Redmi Note 8, Redmi 8A और Redmi 8A Dual आदि शामिल हैं। तीनों स्मार्टफोंस की कीमत को 500 रुपये तक बढ़ाया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि शाओमी ने केंद्र सरकार द्वारा नई GST दर लागू करने के कारण स्मार्टफोंस की कीमतों को बढ़ाया है। जहां Redmi Note 8 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं Redmi 8A और Redmi 8A Dual की कीमत को 300 रुपये तक बढ़ाया गया है।

Redmi Note 8

Redmi Note 8 का दाम 10,999 रुपये से बढ़ा कर 11,499 रुपये कर दिया गया है। यह दाम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल का दाम 13,999 रुपये है।

Redmi Note 8 के स्पेक्स की बात करें तो कम्पनी ने डिवाइस को 6.3 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है और फोन को चार रंगों मूनलाइट वाइट, कॉस्मिक पर्पल, स्पेस ब्लैक और नेप्ट्यून ब्लू विकल्पों में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को औरा फ्लूइड डिज़ाइन के साथ उतारा गया है और साथ ही phone को P2i स्प्लैश प्रुफ कोटिंग दी गई है। कैमरा की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल के लेंस हैं। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है।

Redmi 8A

बात करें Redmi 8A की तो इसके दाम को 300 रुपये बढ़ाया गया है। फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,299 रुपये मेन सेल किया जाएगा। इससे पहले फोन 8,999 रुपये में उपलब्ध था। हालांकि फोन का लॉन्च प्राइस 7,999 रुपये है। लॉन्च से अब तक फोन के दाम में 1,300 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

Xiaomi के Redmi 8A स्मार्टफोन 6.22 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसके टॉप पर नौच भी दिया गया है तथा डिवाइस इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है, हालांकि डिवाइस को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। Redmi 8A के कैमरा डिपार्टमेंट में सुधार देखने को मिला है और अब फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है जो AI पोर्ट्रेट मोड, सीन डिटेक्शन और डुअल PD ऑटोफोकस के साथ आता है। यह रियर सेंसर Sony IMX363 सेंसर है जो कि Poco F1 में भी मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो AI पोर्ट्रेट के साथ आता है।

Redmi 8A Dual

Redmi 8A Dual की कीमत को भी 300 रुपये की बढ़ोतरी मिली है। फोन के बेस वेरिएंट 2GB रैम और 32GB स्टोरेज को अब 7,299 रुपये में खरीद सकते हैं। पहले इसकी कीमत 6,999 रुपए थी। इसके अलावा फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल को 7,699 रुपये के बजाए 7,999 रुपये में सेल किया जाएगा।

Redmi 8A Dual स्मार्टफोन में आपको एक 6.22-इंच की डॉट नौच डिस्प्ले मिल रही है, जो 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको HD+ रेजोल्यूशन भी मिल रही है। फोन की स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 439 चिपसेट पर काम करता है। अब अगर आप इन स्मार्टफोंस को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको बता देते हैं कि आपको यह कम नहीं बल्कि ज्यादा कीमत में मिलने वाले हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo