अब किसी भी समय में खरीद सकते हैं Galaxy M40, ओपन सेल में उपलब्ध

अब किसी भी समय में खरीद सकते हैं Galaxy M40, ओपन सेल में उपलब्ध
HIGHLIGHTS

Galaxy M40 अब ओपन सेल में

कीमत Rs 19,990

अमेज़न और सैमसंग स्टोर पर उपलब्ध

Samsung ने पिछले हफ़्ते ही अपने Galaxy M40 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और इसकी कीमत Rs 19,990 रखी गई है। स्मार्टफोन को दो बार फ्लैश सेल में लाने के बाद अब कंपनी ने डिवाइस को ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है। गैलक्सी M40 को अमेज़न इंडिया और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर द्वारा खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M40 को पहली बार 18 जून को सेल में पेश किया गया था और 20 जून को दूसरी बार इसकी फ्लैश सेल आयोजित की गई थी। गैलक्सी M सीरीज़ में यह चौथा स्मार्टफोन है और इसे नया पंच होल डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है।

Samsung Galaxy M40 में आपको 6.3-inch full-HD+ TFT LCD Infinity-O display रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स के साथ मिलती है। गैलेक्सी M40 में कंपनी ने 3,500 mAh बैटरी दी है जो 15 watts USB Type-C fast charging के साथ आती है। ऑप्टिक्स के तहत फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन के बैक पैनल पर 32 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है।

स्मार्टफोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 675 SoC के साथ 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है।फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक में रियर फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके साथ ही इसमें यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जिंग है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड OneUI आउट ऑफ द बॉक्स आता है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo