Infinix S4 VS Samsung Galaxy M20: दोनों फोंस के प्राइस, कैमरा, बैटरी और अन्य स्पेक्स में क्या हैं अंतर ?

Infinix S4 VS Samsung Galaxy M20: दोनों फोंस के प्राइस, कैमरा, बैटरी और अन्य स्पेक्स में क्या हैं अंतर ?

Infinix S4 आख़िरकार भारत में लॉन्च हो चुका है और डिवाइस को 32MP सेल्फी कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, ड्रॉप नौच डिस्प्ले, 4000mAh बैटरी जैसे स्पेक्स के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रूपये रखी गई है। इन्फिनिक्स का यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज क साथ आया है।

इसके अलावा अगर हम Samsung Galaxy M20 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Samsung की ओर से सैमसंग गैलेक्सी M20 मोबाइल फोन को Samsung ने भारत कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया था, स्मार्टफोंस Rs 15,000 की श्रेणी में आता है, Galaxy M20 प्रीमियम डिवाइस है जिसकी कीमत Rs 10,990 से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन को भारत में दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। एक वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज शामिल किया गया है और दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है।

Infinix S4 VS Samsung Galaxy M20: डिस्प्ले 

Infinix S4 स्मार्टफोन में 6.21 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक ड्रॉप नौच दिया गया है और डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 720X1520 पिक्सल है, डिवाइस में ड्यूल 2.5D कर्व्ड ग्लास यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है। इसके अलावा Samsung Galaxy M20 में 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जो 1080 x 2340 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। 

Infinix S4 VS Samsung Galaxy M20: रैम और स्टोरेज 

सैमसंग गैलेक्सी M20 मोबाइल फोन को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। Galaxy M20 भारत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में भी उपलब्ध है और इसकी कीमत Rs 12,990 है। हालाँकि इसके अलावा अगर हम Infinix S4  मोबाइल फ़ोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको 3GB और 32GB स्टोरेज के साथ मिल रहा है।

Infinix S4 VS Samsung Galaxy M20: प्रोसेसर 

Infinix S4 स्मार्टफोन को कम्पनी एंड्राइड 9 पाई पर आधारित XOS 5.0 पर लॉन्च किया है और डिवाइस में 4000mAh की बैटरी मिल रही है। डिवाइस को हीलियो P22 ओक्टा-कोर 64 बिट प्रोसेसर से लैस है जो 2.0Ghz की क्लॉक स्पीड पर चलता है। हालाँकि Samsung Galaxy M20 मोबाइल फोन एक्सिनोस 7904 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।

Infinix S4 VS Samsung Galaxy M20: कैमरा 

जहां तक कैमरा की बात है, Samsung Galaxy M20 के बैक पर 13MP + 5MP का डुअल कैमरा दिया गया है और इस फोन के फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है। डिवाइस का 5MP का कैमरा वाइड एंगल शॉट्स लेने के काम आता है। हालाँकि अगर हम Infinix S4 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको 13+2+8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल (f2.0) का ऑप्टिकल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है। रियर कैमरा क्वैड LED फ़्लैश, ऑटो सीन डिटेक्शन, AI पोर्ट्रेट, AI HDR, AI ब्यूटी, AI बोकेह और नाईट शॉट्स आदि से लैस है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f2.0 है।

Infinix S4 VS Samsung Galaxy M20: बैटरी और अन्य फीचर्स 

Infinix S4 मोबाइल फोन में आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जिसके बारे में हम आपको ऊपर भी बता चुके हैं। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, FM, OTG, ट्रिपल सिम स्लॉट दिया गया है और सेंसर की बात करेंट o डिवाइस में G-सेंसर, प्रोक्सिमिटी, लाइट, कम्पस सेंसर मौजूद हैं और सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट लॉक और फेस अनलॉक दिया गया है। डिवाइस को नेबुला ब्लू, ट्वीलाईट पर्पल और स्पेस ग्रे विकल्प में खरीदा जा सकता है। हालाँकि सैमसंग गैलेक्सी M20 मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।

Infinix S4 VS Samsung Galaxy M20: कीमत 

Infinix S4 स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रूपये रखी गई है। इन्फिनिक्स का यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज क साथ आया है। इसके अलावा अगर हम Samsung Galaxy M20 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो Samsung Galaxy M20 भारत में 3GB रैम और 4GB रैम वैरिएंट में उपलब्ध हैं और इन वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs 10,990 और Rs 12,990 रखी गई है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo